'तुम्हारा बेटा रेप केस में पकड़ा गया है...', 3 साल के मासूम के पिता के पास आया कॉल, फिर...

बुरहानपुर में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगों ने एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल से उसके तीन साल के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी. 1.70 लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन कॉन्सटेबल की सूझ-बूझ से ठगी नाकाम रही और लोगों को सतर्क रहने का संदेश मिला.

Advertisement
'तुम्हारा बेटा रेप केस में', 3 साल के बच्चे के पिता को आया कॉल (Photo: itg) 'तुम्हारा बेटा रेप केस में', 3 साल के बच्चे के पिता को आया कॉल (Photo: itg)

अशोक सोनी

  • बुरहानपुर,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. ठगों ने इस बार अपना शिकार एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल को बनाने की कोशिश की और बेहद संवेदनशील तरीके से डर पैदा कर पैसे ऐंठने का प्रयास किया. हालांकि,कॉन्सटेबल  की समझदारी और सतर्कता के चलते ठगी की यह कोशिश विफल हो गई.

जानकारी के अनुसार,  ट्रैफिक कॉन्सटेबल आशीष तोमर ड्यूटी के दौरान वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे. इसी बीच उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति के प्रोफाइल पर पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगी हुई थी. कॉलर ने खुद को महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक थाने से जुड़ा पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि आशीष तोमर का बेटा एक गंभीर अपराध, रेप केस में फंस गया है.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आरक्षक आशीष तोमर का बेटा महज तीन साल का है. इसके बावजूद ठग ने बेहद आत्मविश्वास से बात करते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा रेप केस में पकड़ा गया है, यदि बेटे को बचाना है तो तुरंत 1 लाख 70 हजार रुपये देने होंगे. पैसे नहीं देने की स्थिति में बच्चे को जेल भेजने की धमकी भी दी गई.

आशीष तोमर ने घबराने के बजाय समझदारी से काम लिया. वे ठग से बातचीत करते रहे और उसी दौरान वहां रुकी एक कार में बैठे परिवार को भी पूरी बातचीत सुनाते गए. उन्होंने लोगों को बताया कि उनका बेटा केवल तीन साल का है और इसके बावजूद फर्जी कॉलर उसे रेप केस में फंसाने की बात कह रहा है. इससे साफ है कि ठग बिना किसी तथ्य के सिर्फ डर पैदा कर लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

कॉन्सटेबल ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि इस तरह के कॉल किसी को भी आ सकते हैं और घबराने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को सलाह दी कि किसी भी अनजान या धमकी भरे कॉल पर तुरंत विश्वास न करें. पहले तथ्यों की जांच करें, अपने परिजनों से बात करें और जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को इसकी सूचना दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement