मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में शुक्रवार दोपहर व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान 18 वर्षीय संध्या चौधरी के रूप में हुई है, जो नरसिंहपुर की बाहरी रोड की रहने वाली थी और एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी. वह अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए नियमित रूप से ड्यूटी रूम के सामने मौजूद रहती थी.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे एक अज्ञात युवक अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ और ड्यूटी रूम के सामने ही संध्या पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. युवक ने सीधे गले पर वार किया जिससे संध्या की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: नरसिंहपुर: जिसे मृत मानकर कर दिया अंतिम संस्कार, वो लड़की जिंदा निकली, फिर जंगल में मिला शव किसका था?
घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात जिला मुख्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि छात्र की चीख-पुकार सुनकर जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता, तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
वहीं, घटना के बाद मरीजों, स्टाफ और मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है.
अनुज ममार