RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर BJP नेता की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- बुजुर्ग हो गए तो क्या कचरे में डाल दोगे?

RSS प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट वाले बयान पर मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि बुजुर्ग हो गए तो क्या कचरे में डाल दोगे?

Advertisement
भागवत की सलाह पर रामकृष्ण कुसमारिया की प्रतिक्रिया. (फोटो:ITG) भागवत की सलाह पर रामकृष्ण कुसमारिया की प्रतिक्रिया. (फोटो:ITG)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के 75 साल की उम्र के बाद राजनीति से किनारे होने के बयान पर मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

राजधानी भोपाल में संघ प्रमुख भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कुसमारिया ने कहा, "हमारे बुंदेलखंड में एक कहावत है कि एक बारात में बुजुर्गों को नहीं ले जा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों के कहने पर उन्हें शामिल किया गया. वहां जब समस्या आई, तो बुजुर्गों ने ही उसे हल किया. बुजुर्गों को साथ ले जाने से काम बेहतर होता है."

Advertisement

प्रदेश की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके कुसमारिया ने आगे कहा, "मेरा कहना है कि बुजुर्गों की सलाह लेनी चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए. क्या माता-पिता को कचरे में फेंक देते हैं? आजकल लोग बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में छोड़कर उनकी सेवा से कतराते हैं. हम भी पार्टी के बुजुर्ग हैं, तो क्या हमें उठाकर कहीं भी फेंक देंगे?" देखें Video:- 

बता दें कि बीते दिनों नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख भागवत ने 75 साल की उम्र के बाद सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) होने संबंधी टिप्पणी की थी.

भागवत ने संघ विचारक मोरोपंत पिंगले की टिप्पणी का उल्लेख किया था कि जब 75 साल की उम्र पूरी होने पर शॉल आपके ऊपर डाला जाता है, तो इसका मतलब है कि आप एक निश्चित उम्र तक पहुंच गए हैं, अब आपको अलग हट जाना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement