3 हिस्सों में कट गया चारे के अंदर छुपा सांप, 'मरे' सांप ने काटा तो हो गई लड़की की मौत

मुरैना जिले के नौदंडा गांव में 18 वर्षीय भारती कुशवाहा की सांप के काटने से मौत हो गई. चारा काटते समय मशीन में सांप तीन टुकड़ों में कट गया, लेकिन उसने मरते हुए भी लड़की को काट लिया. परिजनों ने पहले देसी इलाज कराया, पर हालत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित किया गया.

Advertisement
'मर चुके' सांप के काटने से हुई लड़की की मौत (Photo: AI Image) 'मर चुके' सांप के काटने से हुई लड़की की मौत (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • मुरैना,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना में एक 18 साल की लड़की की जान चली गई. लड़की को एक टुकड़ों में कटे लगभग मर चुके सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है. रामपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) राममंत्र गुप्ता ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर सबलगढ़ क्षेत्र के बामसौली पंचायत के नौदंडा गांव में हुई.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मृतका भारती कुशवाहा अपने घर पर हरा चारा काट रही थीं, तभी चारे के  ढेर में छिपा एक सांप मशीन में फंस गया और तीन टुकड़ों में कट गया. लड़की को ये बात पता भी नहीं चली. फिर चारा उठाते समय, सांप ने सिर अलग होने के बावजूद, लड़की के हाथ पर काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.'

अधिकारी ने बताया कि उसके परिजन पहले उन्हें पारंपरिक उपचार के लिए आस-पास के तीन गांवों के स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए. लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. विशेषज्ञों के अनुसार, काटने की प्रतिक्रिया सांप की जीवित रहने की एक शक्तिशाली प्रवृत्ति है. वह रेपटाइल की मृत्यु के बाद भी कुछ समय तक सक्रिय रह सकती है. ये एकदम साधारण है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement