भोपाल गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग मामला: महिला आयोग ने जताई जबरन धर्म परिवर्तन और संगठित गिरोह की आशंका

भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग मामले की जांच कर रही महिला आयोग की समिति ने जबरन धर्म परिवर्तन और संगठित आपराधिक गिरोह की भूमिका की आशंका जताई है. रिपोर्ट में कॉलेजों की जवाबदेही पर सवाल उठाए गए हैं और राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की तथ्य-जांच समिति ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, न केवल यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं हुईं, बल्कि जबरन धर्म परिवर्तन और संगठित आपराधिक गिरोह की भूमिका की भी आशंका जताई गई है.

समिति में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी निर्मल कौर, अधिवक्ता निर्मला नायक और अवर सचिव आशुतोष पांडे शामिल थे. यह समिति 3 से 5 मई तक भोपाल में रही और इस दौरान पीड़िताओं, उनके परिजनों, पुलिस अधिकारियों और कॉलेज प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

Advertisement

वीडियो वायरल करने की धमकी
रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने छात्राओं को महंगे गिफ्ट और गाड़ियां देकर फंसाया, फिर उन्हें नशीली चीज़ें खिलाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए. इन वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें डराया गया और कहा गया कि यदि उन्होंने और लड़कियों को नहीं बुलाया तो वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे.

लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव
कुछ मामलों में लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला गया. पीड़िताएं भावनात्मक और सामाजिक दबाव के बावजूद बहादुरी से FIR दर्ज कराने सामने आईं, जिसकी सराहना की गई है.

आयोग ने यह भी पाया कि आरोपी आर्थिक रूप से साधारण परिवारों से थे लेकिन उनका भव्य जीवनशैली किसी ड्रग या अपराध नेटवर्क से जुड़ाव की ओर इशारा करता है.

रिपोर्ट में राज्यभर में इस तरह के मामलों की जांच की सिफारिश की गई है. साथ ही मीडिया से आग्रह किया गया है कि पीड़िताओं को 'Real Bravehearts' की तरह सम्मानपूर्वक पेश करें और उनकी पहचान न उजागर करें.

Advertisement

आयोग ने सभी कॉलेजों से PoSH कानून के तहत जवाबदेही रिपोर्ट मांगी है और आंतरिक शिकायत समितियों को सक्रिय करने की सिफारिश की है. रिपोर्ट मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंप दी गई है और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement