मुंह पर गमछा बांध एक साथ टूट पड़े 20 बदमाश... भोपाल के मैजिक स्पॉट कैफे में तलवार-डंडों से तोड़फोड़, कपल्स में मची भगदड़; 3-4 लाख रुपए का नुकसान

Bhopal Magic Spot Cafe Vandalism: कैफे के एक कर्मचारी को तलवार भी मारी, जिससे वह घायल हो गया और एक ग्राहक की उंगली भी डंडा लगने से चोटिल हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. कैफे संचालक की मानें तो उसे 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया है. 

Advertisement
भोपाल में नकाबपोश बदमाशों ने कैफे में तोड़फोड़ की.(Photo:Screengrab) भोपाल में नकाबपोश बदमाशों ने कैफे में तोड़फोड़ की.(Photo:Screengrab)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर के होशंगाबाद रोड स्थित मैजिक स्पॉट कैफे में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

मिसरोद थाना इलाके में मैजिक स्पॉट कैफे संचालक सक्षम गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार शाम 7:00 बजे करीब 20 से 25 बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध अपने हाथों में डंडे, तलवार, बेसबॉल डंडा लेकर आए और दुकान का फर्नीचर, कांच का सामान फोड़कर चले गए. एक कर्मचारी को हाथ में तलवार भी लगी है. साथ ही एक ग्राहक को डंडा मारा था, जिससे उसकी उंगली फैक्चर हो गई. देखें Video:- 

Advertisement

 

कैफे संचालक ने बताया, ''मेरा कभी किसी से कोई भी विवाद नहीं हुआ. पुलिस में FIR दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस ने बलवा, तोड़फोड़ मारपीट की धाराएं लगाकर हमको मदद का आश्वासन दिया है.
 
डीसीपी जोन 2 विवेक सिंह ने बताया कि मैजिक स्पॉट कैफे में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की है. कैफे संचालक शुभम गोस्वामी ने थाने जाकर FIR दर्ज कराई है. तत्काल पुलिस ने मारपीट, बलवा, आर्म्स एक्ट की धारा लगाकर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस अफसर ने बताया कि कई थानों की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई हुई है. कैफे मालिक की तरफ से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी किसी से पुरानी रंजिश है या नहीं. कैफे संचालक ने कुछ संदेहियों के फोटो दिए हैं, उसी के आधार पर दो से तीन लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement