भोपाल में चर्चित क्लब 90 को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसका अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बयान देते हुए कहा कि क्लब का लीज निरस्त कर दी गई है और नगर निगम ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है.
कलेक्टर ने बताया कि क्लब 90 में कई अनियमितताएं पाई गई हैं. न तो क्लब के पास संचालन की परमिशन थी और न ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन. इसके अलावा भी कई कमियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुओं की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और आगे और भी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि क्लब 90 को लेकर हाल ही में भोपाल में कुछ हिंदू लड़कियों के रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया था, जिसके बाद से यह क्लब जांच के घेरे में आ गया था.
क्लब 90 रेस्टोरेंट में ले जाकर नशा कराते थे
बता दें कि है कि पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया था कि आरोपी फरहान और उसके साथी उन्हें क्लब 90 रेस्टोरेंट में ले जाकर नशा कराते थे और फिर दुष्कर्म करते थे. रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में पार्टीशन करके कमरे बनाए गए थे, जिनमें पलंग और कूलर की व्यवस्था थी.
सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने एक निजी कॉलेज और क्लब 90 रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया था. इसी के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण ढहाया. इस मामले में अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
डांस क्लास में आने वाली लड़कियों को भी शिकार बनाया
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू युवतियों से गैंग बनाकर रेप के मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों ने अशोका गार्डन इलाके में स्थित एक डांस क्लास में आने वाली लड़कियों को भी अपना शिकार बनाया था. इस डांस क्लास के संचालक साहिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
रवीश पाल सिंह