मध्य प्रदेश के बैतूल में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शुक्रवार को उफनती नदी पर पुल पार कर रहा एक ऑटो चार लोगों सहित बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नदी में बहे लोगों की तलाश चल रही है.
दरअसल, बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र के नरेरा और छिपन्या गांव के बीच मोरिया नदी में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इसी बीच एक ऑटो पुल पार कर रहा था. इसमें ऑटो चालक सहित चार लोग सवार थे. देखते ही देखते लोगों सहित ऑटो पानी के तेज बहाव में बह गया.
देखिए वीडियो...
ऑटो में चार लोग थे- बोरदेही थाना प्रभारी
बोरदेही थाना प्रभारी सारवेंद्र धुर्वे ने बताया कि ऑटो में चार लोग थे. इनमें गणेश इरपाचे, राम सिंह विश्वकर्मा सहित दो अन्य लोग थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इससे पहले जुलाई महीने में यूपी के नोएडा और दिल्ली में पानी के कहर देखने को मिला था.
ग्रेटर नोएडा से सामने आया था ऐसा ही वीडियो
ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक खाली जगह खड़ी सैकड़ों गाड़ियां डूबी नजर आई थीं. ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव का था. यहां ईकोटेक 3 स्टेशन के आसपास वाले इलाके में हिंडन का पानी आ गया, इसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस पानी में 300 से ज्यादा गाड़ियां डूब गईं, इनके अंदर भी पानी भर गया.
राजेश भाटिया