MP: छतरपुर में बैंक कर्मचारी ने पकड़ी नकली नोटों की गड्डी, ग्राहक को पुलिस के हवाले किया

छतरपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में नकली 50-50 रुपये के नोटों की गड्डी लेकर जमा करने पहुंचे एक व्यक्ति का भांडा फूट गया. बैंक कर्मचारी ने नोट जांचकर नकली पाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. आरोपी ने बताया कि उसने पैसे एक रिक्शा चालक से लिए थे. पुलिस नकली नोटों की जांच में जुट गई है.

Advertisement
नकली नोट. नकली नोट.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नकली नोट के साथ पैसे जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति का भांडा फूट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नकली नोट जब्त कर लिए हैं और ग्राहक से पूछताछ कर रही है कि नकली नोट उसके पास कैसे पहुंचे.

मामला शहर के सटई रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क शाखा का है. यहां प्रेमचंद कुशवाहा नामक व्यक्ति 50-50 रुपए के 80 नोट (कुल 4000 रुपये) लेकर जमा करने पहुंचा. बैंक कर्मचारी अमित साहू ने नोटों को मशीन से जांचा तो सभी नोट नकली पाए गए. जांच के बाद कर्मचारी ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पुलिस आने तक शाखा में बैठाए रखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: भेष बदलकर चोरी... छतरपुर में महिला की साड़ी में पकड़ा गया शातिर चोर

पूछताछ में प्रेमचंद ने बताया कि वह निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने छतरपुर आया था और खुले पैसे की जरूरत थी. उसने एक रिक्शा चालक से 4000 रुपए के नोट लिए थे, जिन्हें नकली होने का संदेह होने पर बैंक में जांच कराने आया था. फिलहाल पुलिस ने नकली नोट जब्त कर लिए हैं और प्रेमचंद से पूछताछ कर रही है कि नकली नोट उसके पास कैसे पहुंचे.

शाखा के कर्मचारी ने कही ये बात

बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क शाखा के कर्मचारी अमित साहू ने बताया कि प्रेमचंद साहू के बच्चे का बैंक में खाता है. प्रेमचंद 50 रुपए के 80 नोट यानी कुल 4000 रुपए लेकर आया और जमा करने को कहा. जब मैंने पैसे चेक किए तो वह नकली निकले. नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहीं, बैंक के अधिकारियों और पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और नकली नोटों की पहचान कर सीधे पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement