ट्रेन से लापता अर्चना तिवारी के केस में नया मोड़, 14 दिन बाद मां को किया फोन, ग्वालियर का कांस्टेबल भी शक के घेरे में

Archana Tiwari Missing Update: फैमिली ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल है और उसने आज परिवार से फोन पर बात की है, जिसमें उसकी मां से भी बातचीत हुई. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अर्चना ने कहां से कॉल किया.

Advertisement
कटनी की लापता अर्चना तिवारी का लगा सुराग. कटनी की लापता अर्चना तिवारी का लगा सुराग.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

MP के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के लापता होने का मामला नया मोड़ ले चुका है. 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के बाद अर्चना रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी. अब उसके परिवार ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल है और उसने आज परिवार से फोन कॉल पर बात की है, जिसमें उसकी मां से भी बातचीत हुई. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अर्चना ने कहां से कॉल किया?

Advertisement

इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के एक पुलिस कांस्टेबल ने बुक किया था. इसके आधार पर रेलवे पुलिस (GRP) ने ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना पहुंचकर संबंधित कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है. 

GRP को इस बात के सबूत मिले हैं कि अर्चना का टिकट उसी कांस्टेबल ने बुक किया गया था. अर्चना के लापता होने के बाद से पुलिस और GRP लगातार जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि अर्चना कहां से कॉल कर रही थी?

फिलहाल परिवार और प्रशासन इस मामले में और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement