MP Gang Rape: पति संग पिकनिक गई पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप, वीडियो भी बनाए; FIR के लिए भटकते रहे पीड़ित

MP Gang Rape: एक आरोपी ने बताया कि वह सभी नशा कर रहे थे, उसी बीच नवदंपति को देखकर बहक गए. पति के साथ मारपीट की और फिर उसके हाथ बांध दिए. सभी आरोपियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया.

Advertisement
आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सैलानी सुरक्षित नहीं रहे. ऐसी जगहों पर महिला हिंसा और गैंगरेप की जघन्य घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं. एशिया में अल्ट्रा सोलर प्लांट और भैरव बाबा के लिए मशहूर गुढ़ गैंगरेप की वारदात से दहल गया. यहां नवयुवा दंपति को बंधक बनाकर आधा दर्जन बदमाशों ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने वारदात का पूरा वीडियो बना लिया था और वायरल करने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कई संदेहियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थिति पर्यटक स्थल भैरव बाबा में युवा दंपति पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान पांच अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नी से मारपीट की और पति को बंधक बना लिया. आरोपियों ने बारी बारी से पत्नी से गैंगरेप की वारदात की. 

पुलिस का कहना है आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया था और वायरल करने की धमकी दी जिससे पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. घटना सोमवार के दिन की है. मंगलवार को मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू हुई.

इस इलाके को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. हालही में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही देश के बड़े उद्योगपति आए हुए थे. लिहाजा, इस पूरे मामले को पुलिस ने दबा दिया था.

Advertisement

अब कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर पीड़िता के शिकायत की जांच की जा रही है. पुलिस ने अब तक कई संदेहियों को हिरासत में लिया है.

पीड़िता ने 5 आरोपियों के शामिल होना बयां किया है. पुलिस गैंगरेप की वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य सहयोगियों को भी राउंडअप कर रही है. 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. घटना में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार हो गए है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

इसी बीच, घटना में शामिल संदिग्धों का वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी आरोपी शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं. एक आरोपी ने बताया कि वह सभी नशा कर रहे थे, उसी बीच नवदंपति को देखकर बहक गए. पति के साथ मारपीट की और फिर उसके हाथ बांध दिए. सभी आरोपियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement