मध्य प्रदेश के सतना से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 18 साल के युवक को अपनी 4 साल की चचेरी बहन के साथ कथित तौर पर बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर उचेहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को हुई घटना के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा.
जामुन का लालच देकर ले गया मासूम को
उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने लड़की को जामुन का फल खिलाने का लालच दिया था. वह उसे रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया.
झाड़ियों से आई बच्ची के रोने की आवाज
उन्होंने बताया कि बाद में पास के खेतों से गांव लौट रहीं कुछ महिलाओं ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. उन्होंने लड़की को अपने साथ ले लिया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. अधिकारी ने बताया कि उचेहरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
aajtak.in