Advertisement

मध्य प्रदेश

बैतूल में बर्निंग ट्रेन... धूं-धूं कर जल गई पैसेंजर गाड़ी की बोगियां, PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • 1/6

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ट्रेन के तीन कोच में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर रही कि ट्रेन के दो कोच तो पूरी तरह तबाह हो गए, वहीं तीसरा कोच में भी क्षतिग्रस्त हुआ.

  • 2/6

आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसे देख समझा सकता है कि आग काफी भीषण थी और ट्रेन कोच को पूरी तरह अपनी आगोश में ले गई.

  • 3/6

बताया जा रहा है कि बैतूल स्टेशन के यार्ड में ट्रेन नंबर 09589 बैतूल-छिंदवाड़ा आमला पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच सफाई के लिए खड़े थे. लेकिन बुधवार दोपहर ढाई बजे अचानक से इन डिब्बों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.

Advertisement
  • 4/6

सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. लेकिन आग पर काबू पाने में काफी देर लग गई. दमकल कर्मियों को बैतूल के स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिला. खेत में जो ट्यूबवेल लगे हुए थे, उनसे भी पानी की बौछार की गई.

  • 5/6

इस घटना को लेकर रेलवे के सेफ्टी ऑफिसर वीके सूर्यवंशी ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे द्वारा तैयार किए गए अग्निशामक के माध्यम से आग पर काबू पाया गया.

  • 6/6

पिछले कुछ दिनों में कई बड़े अग्निकांड देखने को मिल गए हैं. बुधवार को असम के कार्बी इलाके में भी भीषण आग लग गई थी. उस घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement