इंडिया टुडे हिंदी की ओर से आयोजित साहित्य वार्षिकी रचना उत्सव की आखिरी प्रस्तुति मेघा श्रीराम डाल्टन की थी. फिल्म 'शिवाय' के टाइटल ट्रैक 'बोलो हर हर हर' और 'अनवर' जैसी फिल्मों को अपनी आवाज से सजाने वाली लोक संगीत की जानी मानी गायिका डाल्टन ने रचना उत्सव में एक से बढ़कर एक गाने सुनाए. साहित्य आजतक पर इस कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति 'रंगत-संगत' के तहत मेघा श्रीराम डाल्टन म्यूजिकल परफॉर्मेंस
Megha Sriram Dalton folk musical performance at India Today Hindi Sahitya Varshiki Rachna Utsav