किताबों की बातें में आज बात जवाहर लाल नेहरू के जीवन संदर्भ पर आधारित किताब 'नेहरू मिथक और सत्य' की. जवाहर लाल नेहरू की जीवनकथा भारत के स्वतंत्रता-संघर्ष और स्वतंत्र भारत के पुनर्निर्माण की एक विराट गाथा है. सदियों की टूटन और विदेशी गुलामी के बाद भारत को जिन विचारों ने अपने पांवों पर खड़ा किया और आजादी को सुनिश्चित किया, उसकी आधुनिकता और विकास को ठोस राह दी, वे जवाहर लाल नेहरू के विचार थे. उनके जीवन संघर्ष ने उनके विचारों को शक्ति दी थी. यह सचमुच दुखद है कि नेहरू को लेकर झूठ और विभ्रम का एक विराट अंबार देखते-देखते खड़ा कर दिया गया है. यह पुस्तक इतिहास को विकृत करने के ऐसे प्रयासों का एक ठोस तथ्यात्मक प्रतिवाद है. देखें आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आनंद और किताब के लेखक पीयूष बबेले के बीच किताब के अहम पहलुओं पर बातचीत.