साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस कार्यक्रम में ओटीटी के लिए अलग जगह दी गई. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर आमंत्रित रहे ओटीटी पर काफी सराही गई वेबसीरीज 'दिल्ली क्राइम' के कलाकार शेफाली शाह और रसिका दुग्गल. साथ ही थे निर्देशक तनुज चोपड़ा. इस सेशन का नाम भी रखा गया Delhi Crime Season 3 ka Bhaukkal. इस दौरान हुईं क्या कुछ दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.