साहित्य आजतक 2018 की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी के वेलकम स्पीच से हुई. उन्होंने कहा, 'आपका साहित्य आजतक में स्वागत है. आपका समर्थन ही हमारी ताकत है.' उन्होंने कहा कि भारत के चारों कोनों से 140 हस्तियां 5 मंचों पर तीन दिन में हमने आपके लिए समेट रखे हैं.' कली पुरी ने 'जय हिंद जय हिंदी' के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. देखिए कली पुरी की पूरी स्पीच.