साहित्य आजतक के दूसरे दिन भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. हल्ला बोल मंच पर "औरत तेरी नई कहानी" सेशन में तीन चर्चित लेखिकाओं वंदना राग, डॉ अल्पना मिश्रा और डॉ कौशल पंवार ने हिस्सा लिया. इस सेशन का संचालन सईद अंसारी ने किया. इस चर्चा के दौरान प्रमुख साहित्यकार वंदना राग ने कहा कि जब औरतें किसी मुद्दे पर लिखना शुरू करेंगी तो समाज के केंद्र में महिला आएंगी क्योंकि जो समाज में बात रखता है वह पहले अपनी ही बात रखता है.