Sahitya Aaj Tak 2022: दिल्ली में 18 नवंबर से सुरों और अल्फाजों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2022' शुरू हो गया है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई जाने-माने लेखक, साहित्यकार व व कलाकार शामिल हो रहे हैं. साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2022' के मंच से दूसरे दिन कई हस्तियों ने भाग लिया.
On Day 2 of Sahitya Aaj Tak 2022, Many poets took the stage to present their poetry. Watch this video to know more.