साहित्य आजतक 2024 के तीसरे दिन का आगाज हो चुका है. ओटीटी के मंच पर 'बॉलीवुड वाइव्स वर्सेस फैब्यूलस लाइव्स' की कास्ट आई. इसमें शालिनी पासी, रिद्धिमा कपूर साहनी और कल्याणी साहा चावला ने बताया कि किस तरह उनकी जिंदगी एक शो के बाद बदल गई है.
शालिनी-रिद्धिमा-कल्यामी की बदली जिंदगी
रिद्धिमा- मैं प्राइवेट टाइप की औरत हूं. मैं चीजों को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं. बॉलीवुड वाइव्स की बात करें तो मैं उन चारों की बहुत बड़ी फैन रह चुकी हूं. सीजन 1 और 2 मैं देखा है. तो जब मेरे पास कॉल आई करण जौहर की तो मैं मना नहीं कर पाई. उन चारों बॉलीवुड वाइव्स के बिना ये जर्नी अधूरी रहती.
कल्याणी- मेरे लिए ये बॉलीवुड वाइव्स का कल्चर ब्लॉकबस्टर रहा. मेरे लिए ये बड़ी बात रही. सीजन 3 में मेरा रहना काफी सौभाग्यशाली रहा. दिल्ली का मसाला लोगों को देखने को मिला. मैं काफी समय से कैमरे पर नहीं आ रही थी तो मेरे लिए तो ये बड़ी बात रही. मैं अपने करियर के पीक पर कैमरा फेस कर रही हूं. और जब ये प्रोजेक्ट मेरे पास आया तो मैं इसको मना नहींम कर पाई. 192 देशों में ये दिखाया गया. रातोरात जो मुझे पॉपुलैरिटी मिली, वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात रही. मैं पर्सनल लाइफ में सिंगल हूं. अगर आप लोगों को कोई हेल्प चाहिए तो आप मुझे कॉल कर सकते हैं.
शालिनी- मैं जिंदगी में काफी चीजें कीं. मेरे लिए ये पब्लिक प्लेटफॉर्म रहा, बॉलीवुड वाइव्स करना. लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया. उन्होंने मेरी मिमिक्री की. तो मैं अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हूं. लोगों को मुझमें जो इंस्पीरेशन दिख रही है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं सच में सौभाग्यशाली रही.
रिद्धिमा के परिवार को कैसा लगा डेब्यू?
मैं अपने परिवार में सबसे बड़ी उम्र में डेब्यू करने वाली महिला रही हूं. मैंने शादी की. बेटी की, मैं घर पर रहना चाहती थी, परिवार की देखभाल करना चाहती थी. मुझे लगता है कि कोई सही उम्र या वक्त नहीं होता. आपको जब कोई चीज करनी होती है तब आप कर सकते हो. अपने सपनों को फॉलो करो. ये मत सोचो कि ये सही समय नहीं. मैं परिवार में एक उदाहरण रही हूं. परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और वो बहुत खुश रहे.
बॉम्बे या दिल्ली वाइव्स- कौन है ज्यादा मनोरंजक?
कल्याणी- मैं किसी की पत्नी नहीं हूं. तो मेरे लिए दिल्ली की फैब्यूसल गर्ल रहना बेहतर है. रही बात दिल्ली और मुंबई के बीच की तो दोनों ही अपनी जगह अच्छे हैं. हम तीनों, उन चारों से बहुत अलग हैं. हम 7 महिलाओं की अलग-अलग पर्सनैलिटीज हैं. हर किसी ने अपनी लाइफ में कुछ न कुछ नया किया है. सक्सेसफुल हैं.
रियलिटी टीवी कितना रियल होता है?
शालिनी- कुछ भी इसमें स्क्रिप्टेड नहीं था. अगर होता तो हम तीनों एक्ट्रेस होतीं. जो भी आप लोगों ने देखा वो सबकुछ रियल था. नेटफ्लिक्स हम लोगों के शो को लेकर काफी सीरियस था, वो इसको रियल रखना चाहता था. इस शो के जरिए हम लोगों की रियलिटी सामने आई है. वरना न जाने कितने शोज है जो स्क्रिप्टेड होते हैं. लेकिन ये बॉलीवुड वाइव्स नहीं है.
रिद्धिमा- कई बार मेरे साथ ऐसा रहा कि मेरे ऐसे इमोशन्स फेस पर आए कि मैं सोचने लगती थी कि पता नहीं ये चीजें किस तरह दर्शक लेंगे कि हमारी जिंदगी क्या है.
कल्याणी- मुझे इस शो को करने में काफी एंग्जाइटी थी. मैं काफी रिएक्टिव इंसान हूं. जो मैं रियल लाइफ में हूं, वो आपने इस शो में देखा है. कई जगह ऐसी रहीं जहां मुझे रिग्रेट रहा कि मुझे नहीं करना चाहिए था. ये मेरे लिए रियलिटी शो था, तो मैं अपने रियल सेल्फ में रही. जो लोग मुझे जानते हैं, उन्होंने देखा होगा कि मैं एकदम रियल रही हूं.
शालिनी के इमोशन्स काफी रियल थे, क्या आपको पछतावा हुआ?
मैंने शो नहीं देखा है. मैंने सिर्फ इंस्टाग्राम पर क्लिप्स देखी हैं. मैं जो हूं, वो दिखी हूं. मैं जो सोचती हूं, जो करती हूं, वही दिखता है. जो कुछ भी हुआ या मैंने किया मैं उसको लेकर कोई रिग्रेट नहीं करती हूं. मैंने दोस्ती को मिसयूज नहीं किया. मैंने किसी के इमोशन्स हर्ट नहीं किए.
क्या है शालिनी का रोज का रूटीन?
सुबह उठती हूं. मेडीटेट करती हूं. फिर मीटिंग करती हूं. लेच करती हूं. ईमेल पढ़ती हूं. शाम में मेडीटेट करती हूं. वर्कआउट करती हूं. रात में खाना खाती हूं. मंदिर जाती हूं या फिर क्लासेस लेती हूं.
रिद्धिमा ने बताया लाइफ का हाल
मेरे लिए परिवार पहले आती है. वो मेरी प्रायॉरिटी है. मेरी बेटी अगर स्कूल से आती है तो मैं घर में कोई न हो, ऐसा कभी नहीं करती. उम्मीद करती हूं कि आगे नया सीजन आएगा. उस सीजन में मेरे परिवार के बारे में कुछ बताया जाए. मैं योग करती हूं. बिजनेस चलाती हूं. मैं बस अपने चाहने वालों से यही कहूंगी कि आप लोग अपने सपने के पीछे दौड़ो और उसको पूरा करो.
कल्याणी- मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस दुनिया में परफेक्ट होता है. मेरे अंदर भी काफी कमियां हैं. इस शो से मैंने बहुत सारी चीजें सीखी हैं. हर वुमन और यंग लड़की को ये सोचना चाहिए कि आपको जिंदगी में कुछ तो करना है. मैं हर महिला को कहूंगी कि लेजी मत बनो. खुद के लिए कुछ करो.
रिद्धिमा को मिला बाकियों से ज्यादा प्यार?
मैं परफेक्ट नहीं हूं. मुझे लगता है कि हम सभी को एक बराबर ही प्यार मिला है. शो के बाद लोग अब मुझे पहचान रहे हैं. दिल से थैंक्यू सभी को.
कल्याणी- मेरे पास मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं. हालांकि, शो के बाद ये बढ़े हैं. मुझे बहुत सारे मैसेज आते हैं, क्योंकि लोगों को शायद मैं कहीं न कहीं इंस्पायर कर रही हूं. रातोरात जो मुझे पॉपुलैरिटी मिली है वो मेरे लिए अद्भुत है. इंटरनेशनल लेवल पर लोगों से मुझे प्यार मिल रहा है.
शालिनी, कल्यामी, रिद्धिमा प्रिवलेज रहीं?
शालिनी- मेरे पास इसका जवाब नहीं. लेकिन हां, मैं बिहार के एक एनजीओ में हेल्प कर रही हूं. जो भी मैं कमाती हूं, वो मैं यूनिसेफ को दे देती हूं. जिससे लोगों का कुछ अच्छा हो सके. मैंने शो करने की कोशिश की जो महिलाओं के लिए था. पर उस शो में ज्यादा ऑडियन्स नहीं थी. लेकिन अगर आप लोग सपोर्ट करोगे तो मैं भी आप लोगों को सपोर्ट करूंगी. क्योंकि इसके प्रोडक्शन में पैसा लगता है. मैं महिलाओं से ही इंस्पीरेशन लेती हूं. मैं कई कंपनी हैं जो महिलाओं के हित में काम कर रही हूं. और मैं उन्हें सपोर्ट कर रही हूं. मैं ठीक से रात में नहीं सोती हूं, इसलिए क्योंकि मुझे महिलाओं के लिए कुछ तो करना है.
कल्याणी- हम लोगों के पास प्रिवलेज है, ऐसा नहीं है. हमारे देश में गरीबी बहुत है, लेकिन मुझे लगता है कि हम लोग सिर्फ सपोर्ट कर सकते हैं. हर रोज उठकर यही सोच सकते हैं कि महिलाओं के हित में और क्या बेहतर हो सकता है. फिर इसमें प्रिवलेज या न प्रिवलेज होने की बात नहीं आती है. आपके पास पैसा है या नहीं लेकिन अगर आपको किसी के लिए अच्छा करना है तो आप करते हो.
aajtak.in