साहित्य आजतक: अवॉर्ड वापसी अभि‍यान लक्ष्य में कामयाब रहा- अशोक वाजपेयी

‘साहित्य आजतक’ के दूसरे दिन ’कविता आज कल’ के सत्र में वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी, लीलाधर मंडलोई और कवयित्री अनामिका ने अपने विचार रखे और अपनी चुनींदा कविताएं पेश कीं. इस दौरान आजतक के सवाल पर वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी ने कहा कि असहिष्णुता के विरोध में कवियों, साहित्यकारों का अवॉर्ड वापसी अभि‍यान अपने लक्ष्य में सफल रहा है.

Advertisement
वरिष्ठ क‍वि अशोक वाजपेयी वरिष्ठ क‍वि अशोक वाजपेयी

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

‘साहित्य आजतक’ के दूसरे दिन ’कविता आज कल’ के सत्र में समकालीन हिंदी कविता के तीन बड़े नाम अशोक वाजपेयी, लीलाधर मंडलोई और अनामिका ने अपने विचार रखे और अपनी चुनिंदा कविताएं पेश कीं. इस दौरान सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप के सवाल पर वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी ने कहा कि असहिष्णुता के विरोध में कवियों, साहित्यकारों का अवॉर्ड वापसी अभि‍यान वास्तव में अपने लक्ष्य में सफल रहा है.

Advertisement

असहिष्णुता के बारे में अशोक वाजपेयी ने कहा, हम असहिष्णुता के खि‍लाफ लगातार बोल रहे थे, हमें तो ये तक कहा गया कि 'जूते मारों सालों को', ये नेताओं ने कहा. हमारा काम है सच बताना, कौन क्या कहता है इससे हमें फर्क नहीं पढ़ता..

साहित्य आजतक: 'यंगिस्तान' को पसंद है नई वाली हिंदी

उन्होंने कहा, 'हममें से कुछ लोगों को लगा कि पुरस्कार वापसी कर कुछ नाटकीय अभि‍व्यक्ति हो सकती है. जहां तक मेरी बात है, मुझे लगा कि मेरी अभि‍व्यक्ति सफल हुई. पहली बार हम पहले पेज पर थे, सभी न्यूज चैनल पर थे. हमारी बात को गंभीरता से सुना गया, जबकि वैसे कवियों को कोई नहीं पूछता.'

कविता अगर सच नहीं बताती, तो कवि ये क्यों सोचता है कि वो पुरस्कार लौटा कर सच बता देगा? आपको या कई कवियों को क्यों लगा कि पुरस्कार लौटाकर आप सच बता पाएंगे, क्या आपकी लेखनी कमजोर पड़ गई?

Advertisement

इस सवाल पर अशोक वाजपेयी ने कहा, ‘असल में बहुत से लोगों ने हमारा लिखा, पढ़ा ही नहीं है. हमारी 50-60 साल की कविता प्रश्नवाचक और विरोध की रही है. दुष्यंत से पहले भी. दूसरी बात, हिंदी समाज ऐसा समाज नहीं है, जिसमें लेखकों, कवियों की बात सुनी जाए.'

क्या आज के कवि खुलकर व्यवस्था के खिलाफ लिख रहे हैं? इस सवाल पर अशोक वाजपेयी ने कहा कि हिंदी कविता असल में राजनीति का एकमात्र प्रतिपक्ष है. हम सांप्रदायिकता, जातिवाद, धर्मांधता के पक्ष में हिंदी कविता को नहीं खड़ा कर सकते. हिंदी की अपनी तेजस्विता बरकरार है. वो सवाल पूछती है. हबीब तनवीर ने कहा था कि हम सत्यनाम के व्यापारी हैं. आजकल  तो असत्य नाम के व्यापारी ज्यादा हैं. अब तो असहिष्णुता इतनी बढ़ गई है कि लगता है कि हमने जो कुछ किया वो छोटा उद्यम था.

उन्होंने कहा, 'हिंदी कविता इस महत्वपूर्ण मुकाम पर भी सत्ता के विरोध में है. ऐसी चीज सत्ता को पसंद नहीं आती. हमारा काम सत्ता का न समर्थन करना, न विरोध करना है. हमारा काम जो सच है उसे कहना है.'  

साहित्य आजतक: कैसी है नए जमाने में 'औरत की कहानी'

वरिष्ठ कवयित्री अनामिका ने कहा, ‘सूरज ये सोचकर नहीं उगता कि कलियां खि‍ल जाएंगी. नदियां ये सोचकर नहीं बहतीं कि उनके किनारे सभ्यता बस जाएगी. इसी तरह कवि भी होता है. कभी-कभी जब संकट होता है तो थोड़ी से नाट्य अभि‍व्यक्ति होती है. गांधी ने यही किया था. जब सुनी नहीं जाती तो गांधीवादी तरीका अपनाना पड़ता है.’

Advertisement

कवि लीलाधर मंडलोई ने कहा, मैं एक बात अपने अनुभव से बताना चाहता हूं. चाहे मीडिया हो, धर्म या सत्ता सबकी विश्वसनीयता पर एक प्रश्न हमेशा लगा रहता है. इस तरह की सत्ताएं हमेशा विश्वसनीयता अर्जित करने की कोशिश करती रहती हैं. लेकिन कविता में ऐसा नहीं होता. कविता विश्वसनीय तरीके से आती है, उस पर कोई संदेह नहीं करता. आप जो पढ़ते हैं, उस पर संदेह नहीं करते.’

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement