रांझणा में सोनम की कास्ट‍िंग पर उठे थे सवाल, आनंद ने बताया क्यों बनीं वो जोया

आनंद एल राय से पूछा गया कि धनुष के साथ सोनम कपूर की कास्टिंग पर उठे सवालों पर वो क्या कहना चाहते हैं? इस पर आनंद ने बहुत ही सुलझा हुआ और साहित्यिक जवाब दिया.

Advertisement
आनंद एल राय आनंद एल राय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

रांझणा जैसी कई रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर आनंद एल राय से पूछा गया कि धनुष के साथ सोनम कपूर की कास्टिंग पर उठे सवालों पर वो क्या कहना चाहते हैं? इस पर आनंद ने बहुत ही सुलझा हुआ और साहित्यिक जवाब दिया. साहित्य आज तक कार्यक्रम में 'आज का रांझणा' सेशन में मॉड्रेटर नेहा बाथम से बातचीत के दौरान इस पर खुलकर बातचीत की.

Advertisement

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

आनंद ने कहा, "चलिए ऐसे बात करते हैं जैसे मैं अपने दोस्तों के बीच में बैठा हुआ हूं. आप सभी ने कभी न कभी प्यार किया होगा. कॉलेज के दिनों में और हर छोटे शहर में लड़कों को पसंद आने वाले एक ऐसी लड़की होती है जिसके बारे में आपकी ये राय होती है कि ये इस छोटे शहर में ज्यादा दिन नहीं रहेगी. जिसके बारे में आपको लगता है कि ये किसी की भी हो सकती है लेकिन शायद मेरी नहीं होगी."

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

उन्होंने बताया, "सोनम के किरदार को गढ़ते वक्त हम उसे एक ऐसी ही लड़की के तौर पर दिखाना चाहते थे." बता दें कि सोनम कपूर की कास्टिंग के दौरान उनकी और धनुष की हाइट मिसमैच करने को लेकर तमाम तरह की बातें कही गई थीं. साथ ही कहा ये भी जा रहा था कि स्क्रीनप्ले में कहीं न कहीं गड़बड़ हुई है. बता दें कि आनंद की आखिरी फिल्म जीरो थी जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.

जीरो में शाहरुख के साथ काम करने पर क्या बोले-

Advertisement

शाहरुख खान के साथ जीरो में काम करने को लेकर आनंद ने कहा, "मुझे लगा कि कहीं न कहीं उनकी और मेरी जरूरत थी कुछ बदल देने की. कई बार आप कामयाब हो जाते हैं कई बार आप नहीं होते हैं. हम दोनों जुड़े थे ताकि अपने-अपने जीवन और अपनी-अपनी कहानियों में कुछ नया कर सकें. वो हमने करने की कोशिश की."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement