साहित्य आजतक में कवि सम्मेलन: जब रणबीर के लिए संजय ने बिगाड़ लिया बचपन

कवि सम्मेलन में वेद प्रकाश वेद, डॉ. सर्वेश अस्थाना, अरुण जेमिनी, संजय झाला और दीपक गुप्ता ने चुटीले अंदाज में कविताएं कहीं.

Advertisement
साहित्य आजतक के मंच पर कवि सम्मेलन में उपस्थित कवि. साहित्य आजतक के मंच पर कवि सम्मेलन में उपस्थित कवि.

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

साहित्य आजतक में दूसरे दिन हल्ला बोल में शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में वेद प्रकाश वेद, डॉ. सर्वेश अस्थाना, अरुण जेमिनी, संजय झाला और दीपक गुप्ता ने चुटीले अंदाज में कविताएं कहीं.

वेद प्रकाश वेद ने कहा कि पिछले दिनों फिल्म आई संजू. तब मैंने कहा रणबीर कपूर को हीरो बनाने के लिए संजय दत्त ने अपना बचपन बिगाड़ लिया. उन्होंने 'मिलावट की खिलावट' पर कविता सुनाई.

Advertisement

सर्वेश अस्थाना ने पहले अपनी दाढ़ी के लिए तालियां बजवाईं. फिर अपनी दाढ़ी का किस्सा सुनाया. इसके बाद उन्होंने दहेज लेकर होने वाले विवाह पर तंज करती कविता सुनाई.

दिव्या दत्ता ने मां को बना लिया था बेटी, नाम लेकर बुलाती थीं

अरुण जेमिनी ने वर्तमान राजनीति और राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए व्यंग्य किया. उन्होंने हरियाणा पर कहा कि वहां का आदमी बहुत सहज रहता है. वो सहज हास्य करता है. जेमिनी ने हरियाणा पुलिस में भर्ती पर कविता सुनाई. इसके बाद संजय झाला और दीपक गुप्ता ने भी चुटीले अंदाज में अपनी बातें रखीं.

पीकू में अमिताभ की मौत का सीन लिख रोई थीं राइटर, 10 दिन रहा सदमा

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement