साहित्य आजतक के दूसरे दिन दस्तक दरबार में 'बिहार-कोकिला', 'पद्म श्री', 'संगीत नाटक अकादमी' एवं 'पद्म भूषण' से सम्मानित शारदा सिन्हा पहुंचीं. उनसे बातचीत की श्वेता सिंह ने.
शारदा सिन्हा ने सबसे पहले तुलसीदास रचित हिंदी अवधि मिश्रण वाला लोक भजन सुनाया, जिसके बोल थे-
मोहे रघुवर की सुध आई,
घर से बन निकले दोनों भाई..
लोकगीत गाने की शुरुआत कैसे हुई, इस सवाल पर शारदा सिन्हा ने कहा कि मैंने लोकगीतों की शुरुआत अपने आंगन से की. भाई की शादी हुई तो मेरी भाभी ने पूछा कि आप नेग कैसे मांगेंगी. उन्होंने बताया कि नेग कुछ गाने पर ही मिलेगा. द्वार छेकने वाला एक गीत सीख लेना. इस पर मैंने एक द्वार छेकने वाला गीत सीखा, जिसे मैंने अपने हिसाब से गाया. गाने के बोल थे- द्वार के छेकाई नेगा, पहिने...
इसे पढ़ें... साहित्य आजतक 2018: दस्तक दरबार के मंच पर प्रसून जोशी
शारदा सिन्हा ने बताया कि मैंने छोटी उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया, लेकिन लोक संगीत तो घर-गांव में घूमते हुए ही सीखा. जैसे शादी-ब्याह की तैयारी में गाना, आम के बाग में गाना.
फिल्मों में शुरुआत कैसे हुई, इस सवाल पर शारदा सिन्हा ने कहा कि मैंने हिन्दी महापति विद्यापति की रचनाओं को गाया था. उसकी 8 रचनाएं थीं. ताराचंद बड़जात्या और राज कुमार बड़जात्या ने मेरी वो रचनाएं सुनीं थीं. उन्हें मेरे वो गीत काफी पसंद आए. उन्होंने ही अपनी फिल्म 'प्यार का वरदान' में गाने के लिए ऑफर किया. हालांकि बाद में फिल्म का नाम 'मैंने प्यार किया' हो गया.
मैंने प्यार किया में गाए गाने के बारे में शारदा सिन्हा ने बताया कि मैंने एक गाना कम्पोज किया था. उसे सुनकर सभी बेहद खुश हो गए. असद भोपाली ने वो गीत लिखा था. उसे फिल्म में बेस में रखा गया. वो गाना भोजपुरी में था. उस गाने को फिल्म के लिए लिखा गया तो अलग हो गया. उस गाने में खूब पॉलिश की गई. काफी काम हुआ, जिससे गाना निखरकर आ गया. उन्होंने आजतक के मंच पर वो गाना भी सुनाया, जिसके बोल थे-
कहे तोसे सजना, ये तोहरी सजनिया
पग-पग लिये जाऊं तोहरी बलइयां..
मगन अपने धुन में रहे मोरे सइयां
पग-पग लिये जाऊं तोहरी बलइयां..
भोजपुरी गानों में बढ़ती अश्लीलता पर शारदा ने कहा कि मैं हमशा सोचती थी कि मैं कम गाऊं पर अच्छा गाऊं, जिससे लोगों को प्रेरणा मिले. ताकि आने वाली पीढ़ी को अफसोस न हो. इसलिए मैंने ऐसी कोशिश भी नहीं की थी.
उन्होंने बताया कि मिथिलांचल ही ऐसी जगह है, जहां भगवान राम को भी गालियां पड़ती हैं. शारदा सिन्हा ने गीत गाया...
रामजी से पूछा, जनकपुर के नारी
लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ
इसके बाद शारदा सिन्हा ने काफी देर से की जा रही फरमाइश वाला गाना सुनाया... तार बिजली से पतले.
इस गाने के बारे में शारदा ने बताया कि पहले तो गैंग्स ऑफ वसेपुर फिल्म का नाम सुनते ही मैं डर गई. बाद में जब गाना सुना तो मुझे अच्छा लगा.
छठ के गाने की फरमाइश पर उन्होंने कहा कि छठ के गीत छठ के बाद न तो गाते हैं और न ही सुने जाते हैं.
शारदा सिन्हा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने लोकगीतों को वह उंचाई दिलाई, जिसका वह हकदार थी. शारदा ने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी और हिंदी में सैकड़ों गीत गाए. 'अमवा महुअवा के झूमे डलिया' और 'कोयल बिन बगिया न सोहे राजा' जैसे सुपर डुपर हिट गीतों के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी गीत गाए, जिनमें 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com
राहुल विश्वकर्मा