साहित्य आज तक: साहित्य का महाकुंभ शुरू, मिलें जावेद अख्तर से...

हमारी जनरेशन के दिलों पर राज करने वाले जावेद अख्तर साब बस आपसे रू-ब-रू होने को ही हैं. इंतजार की घड़िया खत्म...

Advertisement
Sahitya Aajtak Sahitya Aajtak

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

आप जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वह घड़ी बस आ ही गई है. हम सभी के पसंदीदा कवि, गीतकार, शायर और लेखक जावेद अख्तर साब 11 बजे से आप सभी के बीच मौजूद होंगे. आप उनसे रू-ब-रू हो सकेंगे. आज तक द्वारा आयोजित साहित्य के महाकुंभ में. यहां हम आपको यह भी बताते चलें कि इस कार्यक्रम में एंट्री बिल्कुल मुफ्त है.

Advertisement

यह कार्यक्रम इंडिया गेट के बगल में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट में हो रहा है. वैसे तो यहां आज पूरे दिन (12 नवंबर) और कल (13 नवंबर) को अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित हैं लेकिन इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत जावेद अख्तर साब के मार्फत होने जा रही है. कार्यक्रम का नाम है- दिल चाहता है.

तो मौका न चूकें और जल्द-से-जल्द कुर्सियों पर आकर जम जाएं. स्थान- स्टेज 1 (मुख्य लॉन) समय 11बजे.


Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement