साहित्य आजतक 2025 का आज दूसरा दिन था, जो एक शानदार नोट पर खत्म हुआ. इवेंट का समापन एक शानदार म्यूजिकल अंदाज में किया गया.
Photo Credit: Arun Kumar
फेमस पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने साहित्य आजतक की शाम को अपनी दमदार परफॉरमेंस से खास बनाया. वैसे तो उनके कई गाने आज भी 90s और जेन-जी किड्स के फेवरेट हैं.
Photo Credit: Arun Kumar
मगर साहित्य आजतक की शाम को खास बनाने के लिए जसबीर ने बाबा बुल्ले शाह के पंजाबी फोल्क गानों को सूफी अंदाज में ऑडियंस के सामने पेश किया. उनकी मधुर आवाज ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीता.
Photo Credit: Arun Kumar
जसबीर की परफॉरमेंस के बीच फैंस ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया. वो सिंगर के गानों की ताल के साथ ताल मिलाते-मिलाते ताली बजाते नजर आए.
Photo Credit: Arun Kumar
जसबीर ने 'मौसे नैना मिलाए के', 'अंखियां उड़ीक दियां', 'मेरा पिया घर आया', 'नित खैर मंगा', 'ओ लाल मेरी...' जैसे सूफी गानों को गाया, जिसका वो साथ ही साथ मतलब भी समझाते गए. सिंगर ने पूरी कोशिश की कि उनकी परफॉरमेंस हर कोई एन्जॉय कर सके.
Photo Credit: Arun Kumar
सिंगर ने इसी बीच 'लौंग दा लश्कारा', 'दिल ले गई कुड़ी', एक कुड़ी जैसे अपने सुपरहिट गाने भी गाए जिसके बाद वहां मौजूद हर कोई झूम उठा. इन गानों के दौरान सिंगर का जोश देखने लायक था.
Photo Credit: Arun Kumar
जसबीर ने 'जश्न-ए-जस्सी' में कई यादगार मोमेंट्स दिए. उन्हें सुनकर लोगों का दिल बेहद खुश हुआ. सभी ने जसबीर की परफॉरमेंस खत्म होने के बाद, उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
Photo Credit: Arun Kumar
जसबीर ने अपनी परफॉरमेंस में पंजाबी संगीत के साथ बॉलीवुड स्टाइल मिलाकर पूरी शाम का समा बांध दिया. बता दें कि साहित्य आजतक 2025 का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हो रहा है. ये इवेंट 21 से 23 नवंबर, तीन दिनों तक जारी रहेगा.
Photo Credit: Arun Kumar