Advertisement

साहित्य आजतक

मुश्किल था इन इंडियन आइडल कंटेस्टेंट्स का सफर, कैसे टॉप लिस्ट में बनाई जगह, जानें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • 1/9

इंडियन आइडल 16 के कंटेस्टेंट्स मनराज वीर, अमृता राजन, दिवाकर चौबे ने साहित्य आजतक के मंच पर बड़ा ही खुशनुमा समां बांधा. कंटेस्टेंट्स ने बताया कि वो सिंगिंग रिएलिटी शो के टॉप 15 का हिस्सा हैं. मनराज, अमृता, दिवाकर, तीनों ने अपनी जर्नी पर बात की, और बताया कि ये कैसे उनका सफर एक दूसरे से बेहद अलग रहा है. साथ ही तीनों ने गानें सुनाकर सभी को एंटरटेन भी किया. 

Indian Idol Contestant: Manraj Veer, Amritha Rajan, Diwakar Choubey 
Photo Credit: Atul Kumar Yadav

  • 2/9

मनराज वीर ने बताया कि वो पॉप म्यूजिक स्टाइल से खुद को डिफाइन करते हैं. वो ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं. मनराज ने इसके बाद मंच से उस गाने को सुनाया जिसे उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर सुना कर लोगों का दिल जीता था. उन्होंने जैसे ही उड़ता फिरूं दरबदर गाने की शुरुआत की, हर कोई सुनता ही रह गया.

Indian Idol Contestant: Manraj Veer 

Photo: Atul Kumar Yadav

  • 3/9

मनराज ने अपनी जर्नी पर रोशनी डाली और बताया कि वो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, पिता-मां, चाचा-चाची सभी ने उन्हें सपोर्ट किया. मनराज ने बहुत छोटी सी उम्र में अपना स्टूडियो शुरू कर लिया था. वो शुरू से सिंगर ही बनना चाहते थे. 

Indian Idol Contestant: Manraj Veer

Photo: Atul Kuma Yadav

Advertisement
  • 4/9

मनराज ने बताया कि उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही अपने सपने पूरे करने की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने फर्स्ट ईयर में ही ये सोच लिया था कि घरवालों से पैसे नहीं लेने. मेरे क्लासमेट रैपर था, वो मेरे टीम में आज भी है. उसने गाना बनाने का आइडिया दिया. हमने 4-5 गाने बनाए और खुद ही सुनते थे. फिर लोगों को पता चला तो आर्टिस्ट आने लगे, हमें तब 4-5 हजार रुपये एक गाने के मिलने लगे.

Indian Idol Contestant: Manraj Veer

Photo: Atul Kumar Yadav

  • 5/9

अमृता राजन का सफर आसान नहीं रहा था. उन्होंने परिवार के साथ के बिना इस सफर की शुरुआत की है, और इंडियन आइडल में अपनी जगह बनाई. अमृता, म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की फैन हैं, उन्होंने 'कहना ही क्या...' गाने से समा बांधा. 

Indian Idol Contestant: Amritha Rajan

Photo: Atul Kumar Yadav

  • 6/9

अमृता ने अपनी जर्नी के बारे में बात की और बताया कि वो केरल से हैं उनकी हिंदी भी अच्छी नहीं है. वो बोलीं- मेरी मां का सपना म्यूजिक सीखने का सपना था, लेकिन वो कभी कर नहीं पाईं. मेरी फैमिली में कोई इस इंडस्ट्री से नहीं है. जब मैंने कहा कि मुझे सिंगर बनना है, तो किसी को समझ नहीं आया. सब बोलते कि- ये क्या करेगी. पर अब मैं यहां हूं, और अपना काम कर रही हूं.

Indian Idol Contestant: Amritha Rajan

Photo: Atul Kumar Yadav

Advertisement
  • 7/9

दिवाकर चौबे जो बिहार से आते हैं, वो कहते हैं कि हम कहीं भी जाएं अपनी मिट्टी से जुड़े रहते हैं. उन्होंने बताया कि मैं इंडियन आइडल में आया, इस स्टीरियोटाइप को तोड़ने के लिए कि हमारे यहां सिर्फ अश्लील गाने ही बनते हैं. हमारा संस्कृति से बहुत गहरा नाता है. इसके बाद दिवाकर ने भोजपुरी गाना सुनाया, जिसने सभी का दिल छू लिया. उनकी आवाज का जादू ऑडियन्स पर ऐसा छाया कि सभी तालियां बजाते रह गए.

Indian Idol Contestant: Diwakar Choubey 

Photo: Atul Kumar Yadav

  • 8/9

दिवाकर ने बताया कि वो शुरुआत में जिम में भी काम कर चुके हैं. इसी से वो खर्चा चलाते हैं. जर्नी पर बात करते हुए वो बोले कि- मेरे पिताजी को तबला बजाने का बहुत शौक था लेकिन वो कभी नहीं कर पाए. लेकिन फिर जब मुझमें उन्होंने म्यूजिक के प्रति लगाव देखा तो कहा कि- तो चीज मैं नहीं कर पाया वो तू करेगा, मैं तेरा सपना पूरा करूंगा. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास ऐसी फैमिली है, जो मुझे सपोर्ट करते हैं. मेरे पिता का इंडियन आइडल में जाना सपना रहा है, वो मुझे अब इस मंच पर देखते हैं. ये मेरे लिए बड़ी बात है कि मैं उनकी आंखों में खुद के लिए प्राउड देख पा रहा हूं.

Indian Idol Contestant: Diwakar Choubey 

Photo: Atul kumar yadav

  • 9/9

आखिर में तीनो कंटेस्टेंट्स ने बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. उनके 60वें बर्थडे पर मनराज, अमृता, दिवाकर ने मिलकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का रुक जा ओ दिल दिवाने, जब तक है जान का चली रे, दिल से फिल्म का छैया छैया गाना गाया. उनके गाने पर ऑडियन्स भी झूमती नजर आई.

Indian Idol Contestant: Manraj Veer, Amritha Rajan, Diwakar Choubey 

Photo: Atul Kumar Yadav

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement