आजतक के मंच पर साहित्य के सितारों का महाकुंभ जारी है. साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन गीतकार स्वानंद किरकिरे ने शिरकत की. इस दौरान स्वानंद किरकिरे ने कहा कि कोरोना कुदरत की साजिश है. कोरोना को कुदरत की साजिश करार देते हुए स्वानंद किरकिरे ने कहा कि आज के दौर ने हमें जरूरत की चीजों पर निर्भर कर दिया है. यह अंदर झांकने का मौका है. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या भूख है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ताकत है हमारी जूझने की ताकत. इतना ही नहीं स्वानंद किरकिरे ने इस दौरान एक गीत भी सुनाया. देखिए वीडियो.