ट्रोलिंग से सलौनी गौड़ को नहीं पड़ता फर्क, कैसे वीडियो बनाती हैं नजमा आपी?

ट्रोलिंग पर सलोनी ने कहा- जब मैंने शुरू किया था तो मुझे कोई ट्रोल्स नहीं मिले थे. लेकिन अभी कुछ समय पहले से ही मुझे ट्रोल्स का सामना करना पड़ा रहा है. कुछ लोगों का काम ही यही है. उन्हें इससे पैसे मिलते है और दूसरे को ट्रोल करके मजा आता है.

Advertisement
सलौनी गौड़ सलौनी गौड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

आजतक के प्रोग्राम ई-साहित्य आजतक में यूट्यूबर सलोनी गौड़ ने शिरकत की. यहां सलोनी ने कोरोना और ट्रोल्स के बारे में बात की. साथ ही सलोनी ने अपने कुछ फेमस वीडियो के बारे में भी बात की. बता दें कि सलोनी को नजमा आपी के नाम से जाना जाता है.

कोरोना ने नजमा आपी को कितना बदल दिया?
इस सवाल पर सलोनी ने कहा- नहीं, मेरे साथ कोई बदलाव नहीं हुआ, मैं पहले भी अकेले ही वीडियो बनाती थी. मैं हॉस्टल में रहती थी.अब मैं घर पर हूं और यहां से वीडियो बना रही हूं. मेरी सिर्फ लोकेशन बदली है. मेरे पास कोई टीम नहीं है. मैं अपने फोन से वीडियोज बनाती हूं.

ट्रोल्स पर क्या बोलीं सलोनी?
ट्रोलिंग पर सलोनी ने कहा- जब मैंने शुरू किया था तो मुझे कोई ट्रोल्स नहीं मिले थे. लेकिन अभी कुछ समय पहले से ही मुझे ट्रोल्स का सामना करना पड़ा रहा है. कुछ लोगों का काम ही यही है. उन्हें इससे पैसे मिलते है और दूसरे को ट्रोल करके मजा आता है. भले ही लोगों को वीडियोज पसंद ही क्यों न आ रही हो लेकिन फिर भी कुछ लोगों को ट्रोल करने मैं मजा आता है. लोग तो लिखेंगे ही, मैं अब उन पर ध्यान नहीं देती हूं. मैंने ट्विटर के नोटिफिकेशन ही म्यूट कर दिए हैं.

Advertisement


ईद पर सलमान खान का फैंस को तोहफा, फिल्म नहीं रिलीज करेंगे नया गाना


e-साहित्य आजतक: प्रवासी मजदूरों के नाम मैथिली का गाना, कोरोना पर दिया खास संदेश


ह्यूमर लिखने के लिए आप अलग से कुछ मेहनत करती हैं, या फिर किसी भी चीज पर आप अचानक ही लाइनें उठाती हैं? इस पर सलोनी ने कहा- नहीं ऐसे नहीं है, मैं प्रॉपर स्क्रिप्टिंग करती हूं. पहले वीडियोज मैं अचानक ही बना लेती थी, लेकिन अब मैं पहले प्रॉपर स्क्रिप्टिंग करती हूं. जैसे-जैसे फॉलोअर्स बढ़ते हैं तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. अब मैंने सब कुछ प्रॉपर करती हूं.

अपने पहले वायरल वीडियो के बारें में बात करते हुए सलोनी ने कहा- दिल्ली पॉल्यूशन वाला मेरा वीडियो पहला वीडियो था जो वायरल हुआ था. एक दिन हॉस्टल में सुबह-सुबह मैं जब सोकर उठी तो बाहर देखा कि बहुत पॉल्यूशन और तभी मुझे कटरीना कैफ का गाना याद आया सांस में तेरी सांस मिली तो बस मैंने फोन उठाया और वीडियो बना दिया. वो वीडियो मैंने बहुत जल्दी मैं बनाई थी. वो वीडियो वायरल हो गया था.

Advertisement


बता दें कि लॉकडाउन में हर दिन सलोनी एक वीडियो डाल रही हैं. उनका भाई भी एक यूट्यूबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement