फ्रिज में अंडे रखते हैं तो ध्‍यान दें!

आपने अधिकतर घरों में अंडों को फ्रिज में रखा हुआ देखा होगा और ये भी हो सकता है कि आप भी ऐसा ही करते हो. अगर ऐसा है तो ऐसा करने से बचें...

Advertisement
अधिकतर घरों में फ्रिज में अंडे रखे जाते हैं अधिकतर घरों में फ्रिज में अंडे रखे जाते हैं

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

फ्रिज में काफी चीजों को स्‍टाेर करके रखा जाता है क्‍योंकि हरी सब्जियां और डेयरी प्रोडक्‍ट्स जल्‍दी खराब हो जाते हैं. इसी के साथ फ्रिज में जूस, फ्रूट और एग भी रखे जाते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं फ्रिज में अंडा स्‍टोर करने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

हाल में ही एक अध्ययन के तहत वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है कि अंडों को फ्रिज में रखना सुरक्षित नहीं है. वैसे माना जाता है कि फ्रिज में रखे अंडे, बाहर रखे अंडों की तुलना में ज्यादा वक्त त‍क ताजा बने रहते हैं और ताजा होने के कारण इनका स्वाद भी बना रहता है. बावजूद इसके वैज्ञानिकों ने अपने तर्कों से सालों से चले आ रहे इस चलन को गलत बताया है.

Advertisement

आइए जानें, फ्रिज में अंडा स्‍टाेर करके रखने के ये नुकसान...

1- अगर आपको अंडे का इस्तेमाल बेकिंग प्रोडक्ट बनाने के लिए करना है तो बेहतर होगा कि आप इन्‍हें फ्रिज में ना रखें.

2. अगर आपने ध्यान दिया हो तो खरीदकर लाने के बाद आप अगर तुरंत ही अंडों को उबलने के लिए रखते हैं तो वे फूटते नहीं हैं लेकिन फ्रिज में रखे अंडे को उबालने पर वह फूट जाते हैं.

3. अंडे को फ्रिज में रखने से कंडेनसेशन होता है जो अंडे के छिलके पर मौजूद बैक्टीरिया की गति बढ़ा देता है और ऐसे अंडे का इसका सेवन करना खतरनाक हो सकता है.

4. कई बार अंडे के ऊपरी भाग पर गंदगी रह ही जाती है तो फ्रिज की दूसरी चीजों को भी संक्रमित कर सकती है.

5. ये सच है कि फ्रिज में रखे अंडे बाहर रखे अंडों की तुलना में ज्यादा दिन तक ठीक रहते हैं लेकिन फ्रिज में बहुत अधिक ठंड होने की वजह से अंडे के पोषक तत्‍व नष्ट हो जाते हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement