जानें, गर्भावस्था में क्‍यों करना चाहिए इन 12 फलों का सेवन...

प्रेग्‍नेंसी के दौरान कई चीजों को खाने से शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी नहीं होती इसीलिए इस दौरान डॉक्‍टर फलाें का सेवन करने की सलाह देते हैं...

Advertisement
गर्भावस्‍था में फलों का सेवन करना मां और बच्‍चे के लिए अच्‍छा होता है गर्भावस्‍था में फलों का सेवन करना मां और बच्‍चे के लिए अच्‍छा होता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को संतुलित भोजन करने की सलाह दी जाती है जिसमें फल और सब्जियों की मात्रा का क्षयाल रखा जाता है. इस दौरान आहार में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन इत्यादि की मात्रा भरपूर होनी चाहिए. इसलिए डॉक्‍टर भी इस दौरान फलों की मात्रा को भरपूर मात्रा में लेने की सलाह देते हैं ताकि मां और बच्‍चे दोनों को पोषण मिल सके.

Advertisement

गर्भावस्था में कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर इन फलों को सेवन करना लाभकारी होता है....

1. अनन्नास: कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन ए और सी, और फॉस्फोरस से भरपूर फल है.

2. सेब: क्लोरिन, तांबा, लोहा, मैगनीशियम, मॅन्गनीज तथा फोलिक ऐसिड सेब में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है.

3. पपीता: कैलशियम, क्लोरिन, लोह, पपेन, विटामिन सी और ए से भरपूर है.

4. संतरा: कैल्शियम, क्लोरिन, कॉपर, फ्लोरिन, लोहा, मॅन्गनीज, विटामिन बी1 और सी भरपूर है.

5. नाशपाती: फॉस्फोरस, विटामिन ए, विटामिन बी 1, बी 2, और पोटैशियम पाया जाता है.

6. स्ट्रॉबेरी: इसमें कैलशियम, लोहा, फॉस्फोरस, विटामिन सी और फायबर है.

7. खरबूजा: विटामिन ए, सी और बी कॉम्प्लेक्स सही मात्रा में पाए जाते हैं.

8. अंगूर: कैल्शियम, क्लोरिन और लोहा हैं.

9. तरबूज: बहुत भारी मात्रा में खनिज पदार्थ, विटामिन और करीब नब्बे प्रतिशत पानी है.

Advertisement

10. आम: विटामिन ए, ई और सी, लोह से भरपूर है.

11. केला: पोटैशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, बी1, बी1 और विटामिन सी होते हैं.

12. जामुन: आयरन, विटामिन सी और ए की प्रचुर मात्रा है.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement