दूर है भाई तो इस तरीके से अभी भी कुछ घंटों में भिजवा सकते हैं राखी

अगर आपका नाम भी उन बहनों में शामिल है जो किसी वजह से अभी तक दूर बैठे अपने भाई को राखी नहीं भेज पाई है तो टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

अगर आपका नाम भी उन बहनों में शामिल है जो किसी वजह से अभी तक दूर बैठे अपने भाई को राखी नहीं भेज पाई है तो टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. जी हां आपने सही सुना. आप सोच रहे होंगे कल राखी है और अब तक राखी भाई के पास पहुंची नहीं है और हम आपको टेंशन नहीं लेने की सलाह दे रहे हैं तो जनाब ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर कई ऐसी साइट मौजूद हैं जो कुछ ही घंटों के भीतर आपकी टेंशन दूर करते हुए देश के किसी भी कोने में बैठे आपके भाई को आपकी राखी पहुंचा सकती हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो फेमस साइट्स.

Advertisement

Fernsnpetals-

 बहनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए Fernsnpetals आपकी राखी शर्तिया आपके भाई तक पहुंचाने का वादा कर रहा है. इस साइट पर बहनों को अपने भाई के लिेए न सिर्फ खूबसूरत राखियां मिलेंगी बल्कि मिठाई और उपहार में देने के लिए भी कई सुंदर-सुंदर चीजें मौजूद हैं.

Amazon Prime-

Amazon Prime पर बहनें 10 रूपए से लेकर 800 रूपए तक की बेहद खूबसूरत राखियां खरीद सकती हैं. इस साइट पर भाइयों की राखी के साथ भाभियों के लिए सुंदर लुंबा राखी भी मौजूद हैं. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के संदेश के साथ आप अपने भाई के लिए राखियां यहां से खरीद सकती हैं.

Floweraura-

Floweraura नाम की यह साइट भारत में कहीं भी एक दिन के भीतर राखी पहुंचा रही हैं. इस साइट में  बहनों को एकसाथ राखी के साथ चॉकलेट, राखी विद प्लॉट, फूलों के साथ राखी जैसे कई आप्शंस एकसाथ एक जगह मिल जाएंगे.

Advertisement

my Flower Tree-

यह साइट उन बहनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं जो प्यार और रक्षा के इस त्योहार पर समय से तैयारी करना भूल गई हैं. जी हां my Flower Tree नाम की यह साइट मात्र 3 घंटे में आपके भाई के पास उसकी कलाई पर सजने वाली राखी पहुंचा सकती हैं. इस साइट पर भाई का मुंह मीठा कराने के लिए चॉकलेट से लेकर कई टेस्टी मिठाई भी मौजूद हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement