WOMEN'S DAY: महिला कैदियों को मिला सम्मान

हौसला हो तो सफलता हासिल करने और नाम रौशन करने के लिए दुनिया की कोई भी कैद महिलाओं को नहीं रोक सकती. तभी तो देश की अलग-अलग जेलों में बंद महिलाओं को उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया गया है. जानिये किन महिला कैदियों को दिया गया अवॉर्ड और क्यों...  

Advertisement
महिला कैदियों को मिला सम्मान महिला कैदियों को मिला सम्मान

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की विभिन्न जेलों में बंद 8 महिला कैदियों को तिनका-तिनका बंदिनी अवार्ड-2017 दिए गए. जिन महिला कैदियों को अवॉर्ड दिए गए, वे अलग-अलग जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रही हैं.

इन महिलाओं में कोई उम्रकैद की सजा काट रही हैं तो किसी को मौत की सजा सुनाई गई है. विदेश मंत्रालय में सचिव ज्ञानेश्वर मुले की ओर से ये अवॉर्ड जारी किए गए. ये अवॉर्ड जानी-मानी जेल सुधार कार्यकर्ता डॉ. वर्तिका नंदा की ओर से संचालित संस्था तिनका-तिनका फाउंडेशन की ओर से दिए जाते हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जेल में बंद कमला रेखा पांडेय को कैदियों को कानूनी जागरूकता प्रदान करने के कारण तिनका-तिनका बंदिनी अवार्ड-2017 के तहत प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया.

WOMEN'S DAY: बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक महिलाओं के लिए हैं खास ऑफर्स

कमला की ओर से समय पर दी गई सही सलाह के कारण 14 बंदी जेल से रिहा हो सके. कमला आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के जुर्म में पिछले करीब 12 साल से जेल की सजा काट रही हैं. उनके साथ उनकी बहनें भी जेल में हैं. वह जेल में विधिक प्रकोष्ठ की सदस्य हैं.

गुजरात की वड़ोदरा जेल में बंद 26 साल की परवीन बानो नियाज हुसैन मलिक को कैदियों को कंप्यूटर कौशल और सिलाई सिखाने के कारण इस अवॉर्ड के लिए चुना गया. परवीन को जेल में मास्टर ट्रेनर के नाम से जाना जाता है. उन्हें दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया.

Advertisement

Women's Day: ये हैं बॉलीवुड की 'धाकड़' हीरोइन्स, टीनएज में पाई सक्सेस

वर्तिका नंदा ने बताया कि इस अवॉर्ड का मकसद कैदियों की जिंदगी में बदलाव लाना और मानवाधिकारों की तरफ ध्यान आकृष्ट करना है. उन्होंने कहा कि इन अवॉर्ड के जरिए जेल में महिला सशक्तिरण की कोशिश की जा रही है.

जेल में महिलाओं और बच्चों के मेडिकल सहायक के तौर पर अहम योगदान के लिए अनिता बनर्जी, फमीदा, वंदना जैकब और सरिता को विशेष सेवा के लिए सम्मानित किया गया. जेल में कौशल सृजित करने को लेकर एक ट्रांसजेंडर को भी इस अवॉर्ड के लिए चुना गया.

WOMEN'S DAY: अक्षय ने तापसी संग सिखाया 'कोहनी मार' वार...

पश्चिम बंगाल की अनिता को मेडिकल सहायिका के तौर पर, छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जेल में बंद वंदना को नर्स के तौर पर और उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद की जिला जेल में बंद फमीदा को जेल अस्पताल में प्रशंसनीय सेवाएं देने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

लखनऊ के नारी निकेतन में सजा काट रही 32 साल की सरिता को भी नर्स के तौर पर कैदियों की सराहनीय सेवा के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया. एक किशोरी की मां सरिता अपनी बहन और मां के साथ छह साल से जेल में बंद हैं. वहीं, इंदौर जिला जेल में बंद 28 साल की नेहा को कैदियों को जरदोजी सिखाने और जेल में ही ब्यूटीशियन के तौर पर काम करने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement