मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये खास तोहफे, दिन बन जाएगा खास

इस साल आने वाले रविवार यानी 12 मई को मदर्स डे है. इस दिन, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य अपनी मांओं को उपहार, कार्ड देकर और अलग-अलग तरह से उनके प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर करते हैं.

Advertisement
PC: Getty PC: Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

मदर्स डे हर साल पूरी दुनिया में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. यह दिन हमारी मांओं को उनके बेपनाह प्यार, बलिदान और प्रयासों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के लिए मनाया जाता है. इस साल आने वाले रविवार यानी 12 मई को मदर्स डे है. इस दिन, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य अपनी मांओं को उपहार, कार्ड देकर और अलग-अलग तरह से उनके प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर करते हैं.

Advertisement

अगर आपने अभी तक अपनी मां को कोई गिफ्ट देने की योजना नहीं बनाई है तो अभी भी देर नहीं हुई है. यहां हम आपके लिए एक ऐसा उपहार ढूंढने में मदद करेंगे जो उनके लिए बेहद खास और सालों-साल यादगार रहने वाला हो सकता है.

1.पसंदीदा फूलों का बुके और केक
फूल किसे पसंद नहीं आते इसलिए अगर किसी तो खास फील कराना हो तो फूलों से बढ़कर और कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है. पसंदीदा फूलों का गुलदस्ता और केक मदर्स डे के लिए एक बेहतरीन उपहार हो सकता है. फूल हमेशा लोगों के लिए पसंदीदा चीज होते हैं क्योंकि ये ना केवल सुंदर होते हैं बल्कि उनमें मनमोहक खुशबू भी होती है जो किसी भी कमरे को खुशी से भर सकती है.अगर आप अपनी मां को गुलदस्ता देकर सरप्राइज करना चाहते हैं तो यह भी ध्यान रखें कि उनके पसंदीदा फूल कौन से हैं. अगर आपको नहीं पता तो गुलाब, लिली या ऑर्किड गिफ्ट के लिए बेहतरीन फूल हो सकते हैं. इसके अलावा उन्हें उनकी पसंद का केक भी जरूर गिफ्ट करें. 

Advertisement

2.मां के लिए पिकनिक प्लैन करें
अगर मौसम अच्छा हो तो मां और परिवार को पिकनिक पर ले जाएं. यह मदर्स डे सेलिब्रेट करने का शानदार तरीका हो सकता है. अपनी मां के पसंदीदा फूड्स की टोकरी पैक करें और किसी पार्क या सुंदर स्थान पर जाकर यह दिन सेलिब्रेट करें.

3. मां को शॉपिंग पर ले जाएं
अगर आपकी मां को शॉपिंग करना पसंद है तो आप उन्हें खरीदारी के लिए बाहर ले जा सकते हैं. उन्हें कोई नई ड्रेस, कोई आभूषण या उन्हें उनके पसंदीदा लेखक की कोई किताब भी दिला सकते हैं.

4. किसी सोशल एक्टिविटी में सदस्यता दिलाएं 
अपनी मां को उनकी रुचि के मुताबिक किसी कोर्स या सोशल एक्टिविटी में सदस्यता दिलाएं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें. यह कोई बुक क्लब, गार्डनिंग एक्टिविटी या कोई भी स्किल रिलेटेड क्लास हो सकती है.

5.मां के लिए फेवरेट खाना बनाएं
आपकी मां हर रोज आपके लिए खाना बनाती हैं. आपकी पसंद के मुताबिक तरह-तरह की डिश तैयार करती हैं, ऐसे में मदर्स डे पर आप उनके लिए उनकी पसंदीदा डिश तैयार कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. चाहें वह साधारण सा पास्ता हो या कुछ और.  आप खाना पकाने में जो समय और प्रयास लगाएंगे, उससे निश्चित रूप से उन्हें आपके प्यार और महत्व का एहसास कराएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement