सोशल मीडिया पर इस समय रवीना त्यागी की बात हो रही है. लोग उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं. ये तेज-तर्रार महिला IPS अफसर इस समय यूपी के बरेली में एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीम को लीड कर रही हैं.
लेडी IPS अफसर के मुंह पर छोड़ा सिगरेट का धुआं, फिर हुआ ये...
रवीना मुजफ्फनगर से हैं और उन्होंने अपने ताऊजी सत्यपाल त्यागी के पास रहकर पढ़ाई पूरी की है. उनके ताऊजी नोएडा में रहते हैं. रवीना साल 2014 बैच की IPS अफसर हैं. रवीना के पिताजी भी भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं और अभी मध्य प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं.
मोदी की ये बात रवीना को पसंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया तो वो बात रवीना को बहुत पसंद आई. वे इसी रास्ते पर चलना पसंद करती हैं. उनका लक्ष्य समाज की बेटियों को आगे ले जाना है.
'ऑपरेशन क्लीन' पर योगी को मिला जवाब- सचिवालय में रद्दी हटाने के लिए भी स्टाफ नहीं
बता दें कि रवीना ने कहा है कि वे इसी तरह मनचलों के खिलाफ अभियान जारी रखेंगी. कुछ समय पहले वे उस वक्त मनचलों का शिकार हो गई थीं, जब वे लड़कियों की शिकायत पर बरेली कॉलेज के बाहर खड़े लड़के से पूछताछ करने गईं थी. वहां सिगरेट पी रहे एक मनचले ने रौब दिखाते हुए उन्हीं के मुंह पर सिगरेट का धुआं फूंक दिया. घटना के बाद चार मनचलों को हिरासत में लिया गया है.