डार्क स्किन वाली महिलाओं का पाकिस्तानी टीवी शो ने उड़ाया मजाक

दुनिया के कई देशों ने गोरा होने को सुंदरता का पैमाना मानने से इनकार कर दिया है. रंगभेद के खिलाफ समय-समय पर लोग आवाज़ उठाते रहे हैं. इतने सब के बावजूद आए दिन रंगभेद के मामले सामने आते रहते हैं.

Advertisement
Picture courtesy: Instagram/thepakistanimarthastewart Picture courtesy: Instagram/thepakistanimarthastewart

रोहित

  • ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

आज के समय में भी कई लोगों के लिए सुंदरता का पैमाना गोरा होना है. खासकर दक्षिण एशियाई  देशों में. आज भी यहां गोरा बनाने वाले विज्ञापन चलन में हैं.

दुनिया के कई देशों ने गोरा होने को सुंदरता का पैमाना मानने से इनकार कर दिया है. रंगभेद के खिलाफ समय-समय पर लोग आवाज़ उठाते रहे हैं. इतने सब के बावजूद आए दिन रंगभेद के मामले सामने आते रहते हैं.

Advertisement

ऐसे मरीजों के लिए ब्लड बैंक का खून हो सकता है खतरनाक

ताजा मामला है पाकिस्तान का. यहां की 'हम टीवी' पर 'जागो पाकिस्तान जागो' के नाम से एक टीवी शो का प्रसारण होता है. एक हालिया एपिसोड के बारे में एक इंस्टाग्राम यूजर ने खुलासा किया है कि गोरी लड़कियों पर काले शेड्स का मेकअप किया गया था. जिससे ये दिखाया जा सके कि डार्क रंग की लड़कियां भी मेकअप के साथ गोरी दिख सकती हैं. 

टूटने के बाद दोबारा नहीं आती नींद? करें ये काम

सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा इस पाकिस्तानी टीवी शो को बंद करने की मांग की जा रही है. जहां एक तरफ रंगभेद के खिलाफ लोग एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं वहीं इस तरह की घटना वाकई शर्मनाक है. गोरे रंग को सुंदरता का पैमाना हमने बनाया है जो खत्म होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement