आज के समय में भी कई लोगों के लिए सुंदरता का पैमाना गोरा होना है. खासकर दक्षिण एशियाई देशों में. आज भी यहां गोरा बनाने वाले विज्ञापन चलन में हैं.
दुनिया के कई देशों ने गोरा होने को सुंदरता का पैमाना मानने से इनकार कर दिया है. रंगभेद के खिलाफ समय-समय पर लोग आवाज़ उठाते रहे हैं. इतने सब के बावजूद आए दिन रंगभेद के मामले सामने आते रहते हैं.
ऐसे मरीजों के लिए ब्लड बैंक का खून हो सकता है खतरनाक
ताजा मामला है पाकिस्तान का. यहां की 'हम टीवी' पर 'जागो पाकिस्तान जागो' के नाम से एक टीवी शो का प्रसारण होता है. एक हालिया एपिसोड के बारे में एक इंस्टाग्राम यूजर ने खुलासा किया है कि गोरी लड़कियों पर काले शेड्स का मेकअप किया गया था. जिससे ये दिखाया जा सके कि डार्क रंग की लड़कियां भी मेकअप के साथ गोरी दिख सकती हैं.
टूटने के बाद दोबारा नहीं आती नींद? करें ये काम
सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा इस पाकिस्तानी टीवी शो को बंद करने की मांग की जा रही है. जहां एक तरफ रंगभेद के खिलाफ लोग एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं वहीं इस तरह की घटना वाकई शर्मनाक है. गोरे रंग को सुंदरता का पैमाना हमने बनाया है जो खत्म होना चाहिए.
रोहित