kitchen ingredients that glow your skin: किचन में मौजूद इन 5 चीजों से निखारें अपना चेहरा, ये है इस्तेमाल करने का तरीका

आप अपने स्किनकेयर रूटीन में रसोई में मौजूद सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको नेचुरल ब्यूटी तो देगें ही साथ ही आपके पैसों की भी बचत करेंगे.

Advertisement
ग्लोइंग स्किन घर पर भी पा सकते हैं. ग्लोइंग स्किन घर पर भी पा सकते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

Kitchen ingredients that glow your skin: सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं है? हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है. इसके लिए वो कई तरह के कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट से लेकर पार्लर में अपना पैसा खर्च करता है. इससे थोड़े समय के लिए चेहरे पर ग्लों तो आ जाता है परंतु नेचुरल खूबसूरती नहीं मिलती. ऐसे में आप अपने स्किनकेयर रूटीन में रसोई में मौजूद सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको नेचुरल ब्यूटी तो देगा ही साथ ही आपके पैसों की भी बचत करेगा. तो चलिए जानते हैं किचन में मौजूद उन 5 चीजों के बारे में जिसकी मदद से हम आसानी से स्किन को निखार सकते हैं.

Advertisement

हल्दी

हल्दी सदियों से चेहरे के लिए इस्तेमाल होता आया है. यह चेहरे से दाग-धब्बों को दूर कर चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. इसे दही या दूध में मिलाकर चेहरे पर मास्क की तरह लगा सकते हैं.

शहद

एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण से भरपूर शहद स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती है. इसे फेस मास्क के तौर पर 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसके इस्तेमाल से चेहरा बेदाग और सॉफ्ट रहती है.

खीरा

खीरे में 95% पानी होता है और भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. यह चेहरे पर सूजन को कम करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है. खीरे के टुकड़ों को अपनी आंखों पर रखकर कुछ देर छोड़ दें. चाहे तो इसे फेस मास्क में मिलाकर लगा सकते हैं. 

दही

दही में लैक्टिक एसिड होता है. यह नेचुरल एक्सफोलिएंट के तौर पर काम करता है. इसे शहद या फिर हल्दी के साथ मिलाकर फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

नींबू

नींबू में विटामिन c पाया जाता है यह स्किन पर नेचुरल ग्लो लाता है. नींबू के रस को शहद के साथ या फिर फेस पैक में मिलाकर यूज कर सकते हैं. नींबू को सीधे अपने चेहरे पर न लगाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement