पहाड़ों की चोटियों से लेकर सुंदर मंदिर और मठ Nepal की खासियत हैं. यहां दूर-दूर से Tourists घूमने आते हैं. अगर आप भी Nepal घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको Pokhara के बारें में ज़रूर जानना चाहिए. Pokhara, Nepal के मध्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है जो Phewa Lake के किनारे पर बसा हुआ है. Pokhara अपनी प्राकृतिक सुंदरता और कई हिंदू मंदिरों के लिए जाना जाता है. जानते हैं पोखरा के कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में.