US Vice President JD Vance: जयपुर के 190 साल पुराने पैलेस में रुकेंगे US के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, एक रात ठहरने का किराया इतने लाख!

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस आज रात 9 बजे जयपुर पहुंच जाएंगे. वह जयपुर के 190 साल पुराने शाही महल रामबाग पैलेस में ठहरेंगे. वो जिस रूम में रहेंगे उसमें 1 रात रुकने की कीमत करीब 10 लाख है.

Advertisement
 अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस आज रात 9 बजे जयपुर पहुंच जाएंगे. जयपुर पहुंचने के बाद वेंस और उनका परिवार रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जो लगभग 190 साल पुराना शाही महल है और अब एक लग्जरी होटल में तब्दील हो चुका है. वेंस के लिए होटल के 10 लग्ज़री सुइट्स बुक किए गए हैं. 1 अप्रैल से ही होटल में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. 1 से 23 अप्रैल तक होटल की ऑनलाइन बुकिंग बंद रखी गई, ताकि सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता दी जा सके.

Advertisement

जे डी वेंस को मिलेंगे ये सुविधाएं

वेंस 'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' में ठहरेंगे जो 1,798 स्क्वायर फीट का है. इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, प्राइवेट टैरेस, ग्रैंड लाउंज, गैलरी और जकूजी वाला बाथरूम है. सुइट को वेंस परिवार की पारिवारिक तस्वीरों से सजाया गया है और साथ ही फूलों से खास सजावट की गई है. सोने की थाली में व्यंजन परोसे जाएंगे, जिन पर वेंस और उनके परिवार के नाम खुदे हुए होंगे. 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी सुईट के पास तैनात रहेंगे. 

क्या खास है रामबाग पैलेस में?

जयपुर के रामबाग पैलेस में एक शानदार शान है जिसने इसे लंबे समय से एक पसंदीदा जगह बना दिया है. मशहूर रेस्तरां और मशहूर मैदान 'जयपुर के रत्न' को और भी भव्यता प्रदान करते हैं.

1835 में निर्मित जयपुर का रामबाग पैलेस अपनी विस्तृत भव्यता को बरकरार रखता है. हाथ से नक्काशीदार संगमरमर की जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और हरे-भरे मुगल गार्डन से सुसज्जित, यह कभी शाही गेस्टहाउस और शिकारगाह के रूप में काम आता था. 

Advertisement

महाराजा के निवास से लेकर एक प्रामाणिक महल तक, जयपुर का यह महल होटल सभी मेहमानों के लिए अपनी औपचारिक भव्यता को बनाए रखता है. इसके कई प्रसिद्ध रेस्तरां में से एक सुवर्ण महल है जो 18वीं शताब्दी के स्टाइल वाले महल के बॉलरूम में स्थित है और यहां शाही भारतीय व्यंजन परोसे जाते हैं. 

इसके अलावा मेहमान पोलो बार और राजपूत रूम में मल्टी कुजीन डिशेज का आनंद ले सकते हैं. साथ ही आउटडोर फूड के साथ दिन का भरपूर आनंद ले सकते हैं और शाम के कॉकटेल के लिए स्टीम पर जा सकते हैं जो अनूठा लाउंज बार है.

78 कमरे और सुइट्स

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस पैलेस में 78 कमरे और सुइट्स हैं. चैक इन और चैक आउट टाइम दोपहर 2 बजे है. यहां पर 4 रेस्तरां और 1 बार​ है जो शाही मेहमान-नवाजी के लिए फेमस है. बटलर सेवा, गार्डन, मिनी बार, धूम्रपान एवं गैर धूम्रपान कमरे, 24/7 कमरे में भोजन, आउटडोर स्विमिंग पूल, जे वेलनेस सर्किल स्पा, गर्म स्विमिंग पूल, डॉक्टर ऑन कॉल, हेरिटेज वॉक, जॉगिंग ट्रैक, धूम्रपान लाउंज, ऑनसाइट शॉपिंग, वाहन पार्किंग, रेटेंड कार जैसी कई सुविधाएं ये पैलेस प्रदान करता है.

'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' का किराया?

हालांकि जे डी वेंस के जयपुर में रामबाग पैलेस में ठहरने के कारण 1 से 23 अप्रैल तक की बुकिंग को सुरक्षाकारणों से बंद कर दिया था. लेकिन यदि हमने रामबाग पैलेस की ऑफिशिअल वेबसाइट पर 24-25 अप्रैल को ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट बुक करने का किराया देखा तो एक रात ठहरने की स्टैंडर्ड कीमत 11.54 लाख रुपये आ रही थी. वहीं मेंबर्स के लिए इसकी कीमत 10.38 लाख रुपये आ रही थी.

इनपुट: RHTYAM

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement