कोरोना वायरस से टूरिज्म को नुकसान, हिमाचल में 30% तक कम हुए पर्यटक

प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलों की बुकिंग रद्द करने की संख्या सामान्य दिनों में लगभग 50 प्रतिशत और सप्ताह के दिनों में यह 70 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश से लेकर मनाली तक घाटे में चल रहा है टूरिज्म का कारोबार हिमाचल प्रदेश से लेकर मनाली तक घाटे में चल रहा है टूरिज्म का कारोबार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

कोरोना वायरस ने घरेलू और वैश्विक स्तर पर तबाही मचा रखा है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के पसंदीदा रिसॉर्ट्स में 20 से 30 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को इसकी जानकारी पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों ने दी.

उनका कहना है कि अगर राज्य में किसी भी पॉजीटिव मामले की सूचना मिलती है तो इसका सीधा असर बुकिंग पर पड़ेगा. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को राज्य में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए निगरानी रखने को कहा.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के अधिकारियों ने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलों की बुकिंग रद्द करने की संख्या सामान्य दिनों में लगभग 50 प्रतिशत और सप्ताह के दिनों में यह 70 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

एचपीटीडीसी की महाप्रबंधक पूनम भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, "कोरोना वायरस आशंकाओं के कारण 50 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई है, जोकि सामान्य दिनों की तुलना में 70 प्रतिशत कम है." उन्होंने आगे बताया कि हमारे सूचना केंद्रो में पर्यटकों द्वारा कोरोनावायरस के बारे में पूछताछ की जा रही है.

चंडीगढ़ की कॉपोर्रेट कार्यकारी सोनल कपूर ने कहा, "उन्होंने धर्मशाला और पालमपुर कस्बों में इस महीने की बुकिंग को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया. अब वह दशहरा की छुट्टियों के दौरान वहां जाने की सोच रही हैं."

Advertisement

राजधानी दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर मनाली के एक होटल और ट्रैवल एजेंट एमसी ठाकुर ने बताया, "एडवेन्चर टूरिस्ट, खासतौर से विदेशीयों का जून के महीने में आना शुरू होता है." उन्होंने आगे कहा कि अगर विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप इसी तरह से जारी रहा तो इसका प्रभाव यहां भी देखा जा सकता है.

शिमला के एक स्थानीय होटल व्यवसायी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर कहा, "अधिकांश पर्यटन स्थल सड़क मार्ग से जुड़े हुए हैं जो पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और कश्मीर के साथ सीमा साझा करते हैं. राज्य के अधिकारियों को राज्य के प्रवेश स्थलों पर स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करने चाहिए, ताकि संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों की जांच की जा सके."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement