भारत के इन शहरों में ना के बराबर है पॉल्यूशन, खूबसूरती में भी नहीं हैं कम

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की हवा और वातावरण काफी साफ है. घूमने और खुलकर सांस लेने के लिए ये शहर काफी परफेक्ट हैं. शहरों की प्रदूषित हवा से बाहर निकलकर आपको भी यहां घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए.

Advertisement
Cities in India with Cleanest Air Quality Cities in India with Cleanest Air Quality

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

शहरों में हवा इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि यहां सांस तक लेना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन भारत के कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां कि हवा काफी ज्यादा साफ और शुद्ध है. साथ ही, ये जगहें अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. इन शहरों में प्रदूषण के लेवल को कम करने और हवा की क्वालिटी को मेंटेन रखने के लिए काफी मजबूती से काम किया है. यहां पर अधिकारियों और आम नागरिकों ने मिलकर इन जगहों और यहां के वातावरण को साफ रखने में मिलकर अहम भूमिका निभाई है.

जहां एक ओर मेट्रो सिटीज में लोग धूल, धूंध, ट्रैफिक जाम आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं, वहीं ये शहर घूमने और कुछ दिन खुलकर सांस लेने के लिए परफेक्ट हैं.

कोहिमा, नागालैंड- AQI 19 के साथ, नागालैंड की राजधानी कोहिमा, इस समय भारत में सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. हरी-भरी पहाड़ियों और खूबसूरत लैंडस्केप से घिरा कोहिमा शहर अपनी नागा संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको रंगीन बाजार, पारंपरिक त्योहार और स्वदेशी शिल्पकला भारी मात्रा में देखने को मिलेगी. टूरिस्ट यहां आकर खूबसूरत पहाड़ों की सुंदरता को देख सकते हैं.

कुलगाम, कश्मीर- AQI 22 के साथ, कश्मीर घाटी में स्थित कुलगाम शहर घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है. कुलगाम में आपको बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे घास के मैदान देखने को मिलेंगे. सर्दियों में आमतौर पर बर्फबारी होती है. शहरी जीवन की हलचल के मुकाबले कुलगाम काफी शांत है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश- अगर आपको बर्फीले ठंडे मौसम से कोई परेशानी नहीं है तो मनाली एक बढ़िया ऑप्शन है. यहां का AQI 27 है. टूरिस्ट के बीच में मनाली काफी फेमस हिल स्टेशन है. हर साल यहां लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. सर्दियों में यहां पर बर्फबारी भी होती हैं. ऐसे में घूमने और खुलकर सांस लेने के लिए यह जगह काफी अच्छी है.

शिलॉन्ग-  मेघालय की राजधानी शिलांग का AQI 40 है. साथ ही, ये एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. यह शहर अपने खूबसूरत लैंडस्केप और सुहावने मौसम के लिए फेमस है.  घुमावदार पहाड़ियों, गिरते झरने और हरे-भरे देवदार के जंगलों से घिरा शिलांग एक शांत वातावरण का अनुभव कराता है.

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश- कुल्लू का एयर क्वालिटी लेवल 50 है. यह शहर अपने खूबसूरत पहाड़ों, और घने देवदार के जंगलों के लिए फेमस है. यहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं और आप खूबसूरत ब्यास नदी को भी देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement