दिल्ली वालों... आ गया लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के में बताने जा रहे हैं जहां आप इन तीन दिनों की छुट्टी में घूमने के लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में- 

Advertisement

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

 Good Friday weekend: रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग एक रिलेक्स करने के लिए लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं ताकि अपनी थकान को उतार सके. तो अगर आप भी कई दिनों से एक लॉन्ग वीकेंड के इंतजार में थे तो अब आपके लिए यह मौका आ चुका है. आज गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) की छुट्टी है और अगले दिन शनिवार (19 अप्रैल) और रविवार (20 अप्रैल) है.

इस हिसाब से देखा जाए तो शुक्रवार, शनिवार और रविवार 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड है. ऐसे में ये तीन दिन आपके घूमने के लिए परफेक्ट हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के में बताने जा रहे हैं जहां आप इन तीन दिनों की छुट्टी में घूमने के लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में- 

Advertisement

ऋषिकेश, उत्तराखंड (लगभग 5-6 घंटे की ड्राइव)- ऋषिकेश एक आध्यात्मिक केंद्र है और योग और मेडिटेशन के लिए एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है. यह गंगा नदी के तट पर स्थित है और खूबसूरत पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है.

जयपुर (लगभग 5 घंटे की ड्राइव)- पिंक सिटी के नाम से भी मशहूर जयपुर अपने कपड़ों, हस्तशिल्प और पारंपरिक राजस्थानी आभूषणों के लिए भी मशहूर है. अगर आप शाही वास्तुकला और मुंह में पानी लाने वाले खाने के मूड में हैं, तो दिल्ली के पास इस खूबसूरत शहर में घूमने के लिए जा सकते हैं.

लैंसडाउन, उत्तराखंड (लगभग 7 घंटे की ड्राइव)-  यह शांतिपूर्ण हिल स्टेशन दिल्ली के पास है, यहां आपको देवदार के पेड़ों से धकी पहाड़ियां देखने को मिलेंगी और भीड़-भाड़ भी काफी कम है. नेचर की सैर के लिए आप इस वीकें खुद को डिटॉक्स करने के लिए यहां घूमने जा सकते हैं.

Advertisement

नौकुचियाताल- उत्तराखंड में स्थित नौकुचियाताल भी दिल्ली के पास बसा एक खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है जिसे 9 कोनों की झील के रूप में जाना जाता है.  यह भीमताल से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित है. घने जंगलों से भरी इस जगह पर नौकुचियाताल नैनीताल की सबसे गहरी झील है. नौका विहार में आप दोपहर के कुछ घंटों के लिए जाएं और यहां बैठकर गर्म कॉफी की चुस्की लें. 

कौसानी- कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का एक हिल स्टेशन और छोटा सा गांव है. वीकेंड में घूमने आने वालों की ये पसंदीदा जगह है. हिमालय की चोटियों के भव्य नजारे और बेहतरीन मौसम के बीच दिवाली मनाने से बेहतर आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement