Spring Vacation: कम खर्च में विदेश की ट्रिप, होटल के रूप भी हैं काफी सस्ते

Spring Vacation: इस स्प्रिंग सीजन में घूमने की योजना बनाइए और इन बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन्स का आनंद उठाइए. यहां जाने का खर्च भी काफी कम है.

Advertisement
Spring Vacation Spring Vacation

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

Spring vacation destinations: घूमना आखिर किसे पसंद नहीं है. हर कोई चाहता है कि साल में कम से कम एक बार इंटरनेशनल ट्रिप पर जरूर जाए. इसकी वजह है लोगों की बढ़ती आमदनी और सस्ते ट्रैवल ऑप्शन्स. अब चाहे पीक सीजन हो या न हो, लंबे वेकेशन पर जाना हर किसी को पसंद है और घूमने के लिए स्प्रिंग से अच्छा मौसम भला कौन सा हो सकता है?

Advertisement

स्प्रिंग सीजन में मौसम सुहाना रहता है और बच्चे भी एकेडमिक प्रेशर से दूर रहते हैं. लेकिन अगर आपने अभी तक घूमने के लिए कोई डेस्टिनेशन नहीं चुना है, तो चिंता मत करें. आज हम आपको कुछ बेहतरीन और किफायती इंटरनेशन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में शानदार ट्रिप का आनंद ले सकते हैं.

फोंग न्हा, वियतनाम

यहां यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त फोंग न्हा-के बांग नेशनल पार्क स्थित है, जो दुनिया की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक सोन डूंग का घर है. यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट है, जहां आप ट्रेकिंग और कयाकिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां होटल का किराया 2,431 रुपये प्रति रात से शुरू होता है.

हैट याई, थाईलैंड

दक्षिणी थाईलैंड का सबसे बड़ा शहर हैट याई मलेशियाई के पास स्थित है और सस्ते डेस्टिनेशन में से एक है. अगर आपको शॉपिंग पसंद है तो यहां का सैंटिसुक मार्केट आपके लिए परफेक्ट रहेगा, जहां लोकल सामान की भरमार है. इसके अलावा, यहां के स्ट्रीट फूड का मजा लेना न भूलें. यहां होटल का किराया 3,473 रुपये प्रति रात से शुरू होता है.

Advertisement

जिम्पो, दक्षिण कोरिया

अगर आप कम बजट में कोरिया का अनुभव करना चाहते हैं तो ग्योंगगी का जिम्पो शहर आपके लिए सही विकल्प है. यहां के मुनसु माउंटेन पर खिले चेरी ब्लॉसम के फूल देखने लायक होते हैं. इसके अलावा, आप नेशनल एविएशन म्यूजियम और हान नदी के खूबसूरत नजारों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां होटल का किराया 5,731 रुपये प्रति रात से शुरू होता है.

नारिता, जापान

नरीता जापान के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक के लिए जाना जाता है, लेकिन यह सिर्फ एक ट्रांजिट सिटी नहीं है. यहाँ घूमने के लिए नरीतासन शिन्शोजी मंदिर और चेरी ब्लॉसम से भरे खूबसूरत पार्क हैं. अगर आप जापानी खाने के शौकीन हैं, तो यहां की खास डिश उनागी (ग्रिल्ड ईल) जरूर ट्राई करें. यहां होटल का किराया 4,000 रुपये प्रति रात से शुरू होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement