Advertisement

पर्यटन

सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो इन जगहों को जरूर करें चेक, 35 से 40 हजार में बन जाएगी बात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/6

श्रीलंका
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका अपनी संस्कृति, सुखद वातावरण, खानपान और खूबसूरत लैंडस्केप के लिए मशहूर है. यहां के जंगल से लेकर मैदान और पहाड़ से लेकर रेतीले समुद्र तट, यहां आने वाले सैलानियों को खूब लुभाते हैं. यहां जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. यहां घूमने के लिए प्रति व्यक्ति को महज 35 से 40 हजार ही खर्च करने होते हैं.

  • 2/6

थाईलैंड 
दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र थाईलैंड आधुनिक शहरों और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है. ये भव्य शाही महलों, प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों, सुदंर समुद्र तटों और रोमांचक नाइटलाइफ़ के भी लिए जाना जाता है. ये सैलानियों के बीच काफी पॉपुलर है जिसकी एक वजह ये भी है कि ये देश घूमने-फिरने के लिहाज से काफी किफायती है. ये देश अपने लाजवाब थाई व्यंजनों और वन्यजीवों के लिए भी जाना जाता है. महज 40 से 50 हजार रुपये में इस देश की यात्रा की जा सकती है.
 

  • 3/6

म्यांमार
पिछले दस सालों में म्यांमार सैलानियों के बीच अपनी आश्चर्यजनक सुंदरता के कारण काफी मशहूर हुआ है. यहां बड़े पैमाने पर भारतीय सैलानी पहुंचते हैं क्योंकि ये उनके लिए काफी किफायती जगहों में एक है. इस देश को आप महज 35 से 40 हजार खर्च कर घूम सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

सिंगापुर
दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में एक सिंगापुर उन सैलानियों के लिए जन्नत है जिनके लिए ट्रैवलिंग का मतलब सबसे पहले शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजन का मजा उठाना है. यहां यूनिवर्सल स्टूडियो है और कई बेहद सुंदर समुद्र तट हैं जहां बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं. इस देश को भी आप 40 से 50 हजार रुपये में घूम सकते हैं.

  • 5/6

मिस्र
मिस्र अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है. ये फिरौनों का देश है जहां नील नदी, शानदार पिरामिड और कई प्राचीन मंदिर और मस्जिदें हैं. यहां भी घूमने के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च करीब 50 हजार के आसपास है.

  • 6/6

वियतनाम
दक्षिण पूर्व एशियाई देश वियतनाम अपनी सुंदर नदियों, समुद्र तटों और बौद्ध मंदिरों के लिए जाना जाता है. ये देश पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां रहने-खाने में ज्यादा खर्चा नहीं होता इसलिए ये विदेश यात्रा के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आप 30 से 40 हजार रुपये में इस देश की यात्रा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement