Advertisement

पर्यटन

दुनिया की इन आलीशान ट्रेनों में भारतीय रेल 'महाराजा एक्सप्रेस' शुमार है

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • 1/6

दुनिया की 5 सबसे आलीशान ट्रेनों की लिस्ट में भारत की 'महाराजा एक्सप्रेस' भी शामिल है. आइए देखें इन लग्जरी ट्रेनों की झलक...

  • 2/6

एक सर्वे के मुताबिक दुनिया कि सबसे लग्जरी ट्रेनों में 'ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस' पहले पायदान पर है. यह ट्रेन सिंगापुर से चलकर मलेशिया और थाईलैंड का सफर तय करती है.

  • 3/6

साउथ अफ्रीका की 'ब्लू ट्रेन' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस ट्रेन में मिलने वाली बेहतरीन सेवाओं की वजह से इसे '5 स्टार होटल ऑन व्हील' भी कहा जाता है. यह महीने में 8 बार प्रीटोरिया से केपटाउन के लिए चलती है.

Advertisement
  • 4/6

अफ्रीका की रोवोस रेल अपनी राजसी सुविधाओं की वजह से दुनिया में तीसरा स्थान रखती है. रोवोस रेल के पास अफ्रीका का सबसे विशाल टूरिस्ट ट्रेन नेटवर्क है.

  • 5/6

आप भारतीय रेलवे की 'महाराजा एक्सप्रेस' में दिल्ली से मुंबई के सफर पर महाराजाओं जैसा महसूस करेंगे. यह दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में चौथा स्थान रखती है.

  • 6/6

आलीशान ट्रेनों की इस लिस्ट में ओरिएंट एक्सप्रेस (यूरोप और तुर्की) 5वें नंबर पर है. इस ट्रेन में लग्जरी के साथ मनोरंजन के लिए पियानो बजाने वाले भी होते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement