Advertisement

पर्यटन

दुनिया की 13 खतरनाक और रहस्यमयी जगहें, जाने की मनाही

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/15

पृथ्वी बहुत खूबसूरत है और आपने धरती के बेहद खूबसूरत नजारों को जरूर देखा होगा. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां आपके जाने पर मनाही है. इसके पीछे की वजहें काफी दिलचस्प हैं. कुछ जगहें खतरनाक हैं तो कुछ गोपनीय.

  • 2/15

आप लाख चाहने के बावजूद भी उन जगहों पर नहीं जा सकते. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में, जहां आपका जाना सख्त मना है.  

  • 3/15

1. प्रोवेग्लिया आइलैंड, इटली- ये इटली का एक ऐसा आइलैंड है, जिसे 'आइलैंड ऑफ डेड' कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यहां जाने वाले लोग कभी जिंदा बचकर नहीं लौटते. दरअसल इस आइलैंड से जुड़ी हुई एक खौफनाक कहानी है, जिसकी वजह से लोग यहां जाना भी नहीं चाहते. बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले इस आइलैंड पर प्लेग के मरीजों को लाकर मरने के लिए छोड़ दिया जाता था. अब लोग मानते हैं कि मरे हुए लोगों की आत्मा यहां भटकती रहती है.

Advertisement
  • 4/15

2. वैटिकन सीक्रेट आर्काइव, वैटिकन सिटी- कहा जाता है कि पोप को छोड़कर कोई भी इसके अंदर प्रवेश नहीं कर सकता. यहां कुछ गुप्त डाक्यूमेंट्स रखे हैं, जिसके कारण किसी का भी यहां जाना मना है.

  • 5/15

3. नॉर्थ सेनिटेल द्वीप- अंडमान द्वीप में से एक सेनिटल द्वीप पर करीब 400 मूल निवासी रहते हैं और वो किसी बाहरी को भी अपने द्वीप पर आने नहीं देते. भारत सरकार ने भी यहां जाने पर रोक लगा रखी है.

  • 6/15

4.स्नेक आइसलैंड, ब्राजील- ब्राजील में स्थित इस द्वीप पर आप हर मीटर की दूरी पर एक सांप जरूर पाएंगे. यहां इतने सांप रहते हैं कि आपको हर कदम पर खतरे का सामना करना पड़ेगा. ऐसा लगता है कि यहां हर तरफ सांप ही सांप छिपे हुए हैं. इस आइसलैंड पर जाने के लिए किसी को भी विशेष अनुमति की जरूरत पड़ती है.

Advertisement
  • 7/15

6. आइस ग्रेंड साइन, जापान- ये जापन में स्थित एक ऐसी पवित्र जगह है जहां पुजारी को छोड़कर कोई नहीं जा सकता.

  • 8/15

7. जियांगसू नेश्नल सिक्योरिटी एड्यूकेशन म्यूजियम, चीन चाइना अपने खुफिया हथियारों को लेकर काफी सतर्क रहता है. इसलिए किसी भी परदेसी को इस म्यूजियम को देखने नहीं दिया जाता. ताकि उसकी देश की सुरक्षा पर कोई आंच ना आए.

  • 9/15

8. नेवाग न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर, इसराइल- नेवाग न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर इसराइल का एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. इस डेजर्ट के आस-पास आप चलना तो दूर इस इलाके के ऊपर आप उड़ान भी नहीं भर सकते हैं.

Advertisement
  • 10/15

9.मैट्रो 2, रूस- ये एक गुप्त अंडरग्राउंड मैट्रो सिस्टम है जो रूस के सभी जरूरी जगहों से जुड़ा हुआ है. यहां तक कि रुस की खुफिया एजेंसियों ने इसके होने और न होने की पुष्टि अभी तक नहीं की है

  • 11/15

10.लॉसकेस गुफा, फ्रांस- इस गुफा में बनी तस्वीरें करीब 17,300 साल पुरानी है, 1963 में ही इंसानों के लिए इसके दरवाजे बंद कर दिेए गए थे. वैज्ञानिकों का कहना था कि इंसानों के प्रवेश से इन तस्वीरों को नुकसान पहुंचेगा.

  • 12/15

11.क्विन सी हॉग का किला, चीन- चाइना के पहले शासक रहे सी हॉग के किले में जब खुदाई की गई तो 2000 के करीब प्रतिमाएं निकली. एक्सपर्ट का मानना था कि अगर और खुदाई की जाए तो लगभग 8000 ऐसी प्रतिमाएं और निकलेंगी. लेकिन चीन की सरकार पुराने रीति-रिवाज का अपमान नहीं चाहती थी. चीनी सरकार ने यहां आने जाने पर रोक लगा दी.

  • 13/15

12. क्वीन्स बेडरूम, बकिंघम पैलेस- बकिंघम पैलेस के क्वीन्स बेडरूम को सबसे ज्यादा सुरक्षा में रखा जाता है. हालांकि 1982 में एक व्यक्ति यहां तक पहुंच गया था, जिसने क्वीन्स बेडरूम की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था.

  • 14/15

13.रूम 39, नॉर्थ कोरिया- इस बात का अंदेशा लगाया जाता है कि रूम 39 एक ऐसी खुफिया जगह है जहां से नॉर्थ कोरिया के अवैध हथियार और ड्रग्स सप्लाई का काम होता है. इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वहां क्या होता है.

  • 15/15

निहाऊ द्वीप, हवाई- अपनी संस्कृति और वन्य जीवन को बचाने के लिए यहां किसी बाहरी व्यक्ति का आना जाना सख्त मना है. द्वीप के मालिक या यू.एस सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए मेहमान ही यहां आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement