उबासी बताती है कि कितने समझदार हैं आप...

अभी तक जम्‍हाई को आलस और बोरियत का सूचक माना जाता था लेकिन अब एक नए अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि आपकी जम्‍हाई का दिमाग से सीधा नाता है. कैसे, आइए जानते हैं...

Advertisement
उबासी बताती है कितने समझदार हैं आप... उबासी बताती है कितने समझदार हैं आप...

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

सावर्जनिक स्‍थानों पर जम्‍हाई लेने को अच्‍छा नहीं माना जाता. सेलिब्रिटीज तो खास तौर से ध्‍यान रखते हैं कि वे किसी समारोह में जम्‍हाई ना लें. अगर उनकी ऐसी कोई तस्‍वीर सामने आती है तो वो खूब वायरल भी हो जाती है.

जम्हाई लेना ‘यौन आकषर्ण का संकेत’

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा है जो जम्‍हाई को रोक सके. जम्‍हाई को बोरियत या नींद से जोड़कर  देखा जाता है. पर अब एक नया अध्‍ययन सामने आया है जिसमें कहा गया है कि आपकी जम्‍हाई, आपके बुद्धमत्‍ता के स्‍तर को दर्शाती है.

Advertisement

अापके चलने का अंदाज बताएगा कितने गुस्से वाले हैं आप...

क्‍या बताती है यह स्टडी...
अध्‍ययन में कहा गया है कि आप जितनी देर तक मुंह को खुला रख कर जम्‍हाई लेते हैं, आप उतने ही ज्‍यादा बुद्धिमान हैं. वैज्ञानिकों ने इसे जानवरों की इंटेलिजेंस से जोड़कर देखा है क्‍योंकि यह साबित किया जा चुका है कि जिस जानवर का दिमाग बड़ा होता है वह उतनी ही बड़ी जम्‍हाई भी लेता है.

यह शोध न्‍यूयार्क की स्‍टेट यूनिवर्सिटी ने किया है. इसमें पता चला है कि दिमाग के वजन और दिमाग की बाहरी लेयर में मौजूद न्‍यूरॉन्‍स की संख्‍या के बेस पर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम्‍हाई कितनी लंबी होगी. इससे यह भी साबित हुआ कि किसी की लंबाई से जम्‍हाई का कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह दिमाग से जुड़ा मामला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement