6 लोगों ने 5 दिन में बनाया है हैरी-मेगन की शादी का केक, जानें खासियत

यही नहीं इस केक को बनाने में 6 लोगों की मेहनत लगी है. रानी एलिजाबेथ के पोते हैरी कल शनिवार को विंडसर महल में अमेरिका की मेगन के साथ शादी करेंगे. यह शादी 15वीं शताब्दी में तैयार किए गए सेंट जॉर्ज चर्च में होगी.

Advertisement
(Photo: Reuters) (Photo: Reuters)

रोहित

  • ,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

इंग्लैंड के प्रिंस हैरी और मेगन की शादी कल (19 मई) को होने वाली है. लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शादी के लिए एक खास केक भी तैयार कराया गया है. इस केक को बनाने में 5 दिन लगे हैं.

यही नहीं इस केक को बनाने में 6 लोगों की मेहनत लगी है. रानी एलिजाबेथ के पोते हैरी कल शनिवार को विंडसर महल में अमेरिका की मेगन के साथ शादी करेंगे. यह शादी 15वीं शताब्दी में तैयार किए गए सेंट जॉर्ज चर्च में होगी.

Advertisement

कई रोगों का इलाज है मुलेठी, जानें सेवन का सही तरीका

केक के डिजाइनर पैक ने बताया, 'हैरी और मेगन चाहते थे कि केक नींबू और एल्डरफ्लावर के फ्लेवर का हो. वे दोनों इस सीजन में ये फ्लेवर इंज्वाय करना. हमने ये केक उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया है.'

रूखे बालों से परेशान रहती हैं, कारण ये तो नहीं?

डिजाइनर क्लेयर पैक ने बताया कि, रॉयल वेडिंग का केक तैयार करना उनके लिए सम्मान की बात है. 'इस केक में चीजें बिल्कुल परफेक्ट मात्रा में मिलाई गई हैं. यह वाकई बहुत खास है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement