ये अलार्म क्लॉक नींद से जगाने को देती है शॉक

सुबह उठने में अगर आपको भी तकलीफ होती है, तो ये अलार्म क्लॉक आपकी मदद कर सकती है. आपको जगाने के लिए यह आपके साथ क्या करेगी, आइये जानते हैं.

Advertisement
sleeping till late morning sleeping till late morning

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

सुबह-सुबह बिस्तर से निकलने का मन किसी का नहीं होता. खासतौर से सर्दियों की सुबह की नींद तो बहुत ही मीठी और प्यारी होती है. पर आपकी ये मीठी नींद आपके ऑफिस और कॉलेज में लेट होने का कारण भी बन सकती है. कई लोग ऑफिस में लेट होने से बचने के लिए और जल्दी उठने के लिए अलार्म क्लॉक सेट करते हैं. पर उसका नतीजा भी शून्य ही निकलता है. क्योंकि वो अलार्म बंद कर दोबारा सो जाते हैं.

Advertisement

व्हाट्सऐप मैसेज फॉरवर्ड करने से ऐसे अलग है मोबाइल से पैसे सेंड करना

ऐसे में मनीष सेठी की कंपनी पेवलॉक ने एक ऐसी अलार्म घड़ी बनाई है, जो आपको नींद से जगाने के लिए आवाज नहीं, शॉक देगी. इस घड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह आपके शरीर के अलार्म क्लॉक के हिसाब से तालमेल बिठा सकती है. यानी आपकी नींद पूरी हुई या नहीं इसकी मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं.

इस हफ्ते टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी बड़ी खबरें विस्तार से

बता दें कि पेवलॉक लाइफस्टाइल से संबंधित परेशानियों का हल निकालती है. मसलन, नाखून चबाना, सिगरेट पीना आदि. सोशल नेटवर्किंग साइट को लेकर भी अगर किसी प्रकार लत है तो यह उसका सोल्यूशन भी निकालती है.

मोबाइल और कंप्यूटर ही नहीं, हेडफोन भी हो सकते हैं हैक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement