आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी हाइट का सीधा असर आपकी हेल्थ पर पड़ता है. एक शोध में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों की लंबाई ज्यादा होती है, उनमें दिल की बीमारी और शुगर होने का खतरा कम होता है. लेकिन इसी के साथ कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है.
आपकी पर्सनैलिटी का एक जरूरी हिस्सा है आपकी लंबाई. हाइट अच्छी होना आपमें एक आत्मविश्वास पैदा करता है. आपके पैदा होने से पहले से ही डीएनए में यह तय हो चुका होता है कि आपकी हाइट कितनी बढ़ेगी.
लेकिन फिर भी कुछ सालों में ऐसा देखने को मिल रहा है कि बच्चे अपने पैरेन्ट्स से ज्यादा लंबे हो रहे हैं. यानी बच्चे की हाइट पैरेन्ट्स पर ही जाए, ऐसा जरूरी नहीं है. इसी के साथ सेहत संबंधी कुछ खतरे भी बढ़ गए हैं.
इस नए शोध में यह बात सामने आई है कि प्रति 6.5 सेंटीमीटर हाइट पर दिल की बीमारी होने का खतरा 6 फीसदी घट जाता है. लेकिन कैंसर का खतरा 4 फीसदी तक बढ़ जाता है. ओवर हाइट यानी सामान्य से ज्यादा कद वालों में कैलोरीज और प्रोटीन के पोषक तत्व जरूरत से ज्यादा होते हैं.
रिसर्च के नए डेटा में यह बात भी सामने आई है कि लंबे लोग इंसुलिन के प्रति ज्यादा सेंसटिव होते हैं और उनके लीवर में फैट की मात्रा कम होती है. रिसर्च के नतीजे यह भी बताते हैं कि ऐसे लोगों में दिल की बीमारी और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है.
स्वाति गुप्ता